July 8, 2020
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सप्ताह में एक दिन
बिलासपुर. 1 जून से चल रही 02810/02809 हावडा-मुम्बई-हावडा स्पेशल ट्रेन एवं 02834/02833 हावडा-अहमदाबाद-हावडा स्पेशल ट्रेनांं का परिचालन प्रतिदिन के स्थान पर सप्ताह में एक दिन चलेगी। 02834 हावडा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 जुलाई, 2020 से (प्रत्येक शुक्रवार को ) हावडा से चलेगी एवं इसी प्रकार 02833 अहमदाबाद-हावडा स्पेशल ट्रेन दिनांक 13जुलाई, 2020 से (प्रत्येक सोमवार) को अहमदाबाद से चलेगी। 02810 हावडा-मुम्बई स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 जुलाई, 2020 से (प्रत्येक बुधवार को) हावडा से चलेगी। इसी प्रकार 02809 मुम्बई-हावडा स्पेशल ट्रेन दिनांक 17जुलाई, 2020 से (प्रत्येक शुक्रवार को) मुम्बई से चलेगी। इस गाडी में 22 कोच उपलब्ध रहेगा। दोनों स्पेशल गाडियों की समय सारणी एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नही किया गया है।