स्लम एरिया की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें : कलेक्टर

बिलासपुर. नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय से स्लम एरिया में विशेष स्वच्छता अभियान चलायें एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रभावितों का उचित इलाज करें। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने टीएल की बैठक में संबंधित अधिकारियों को उक्त निर्देश दिये। उन्होंने जिले के सभी शासकीय हाॅस्टलों की साफ-सफाई, रंगरोगन, किताबें, टेबल-कुर्सी, टेलीविजन, सेनेटरी नेपकिन, गुणवत्ता युक्त भोजन सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के उचित रख-रखाव हेतु सभी बीईओ को निर्देश दिये हैं। जिले के सभी एसडीएम को एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत हाॅस्टलों का निरीक्षण करने के के लिये कहा गया है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करने के सुझाव दिये। जिससे कि बच्चे अपनी समस्या निःसंकोच बता सकें।
कलेक्टर डाॅ. अलंग ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में चलाये जा रहे सुपोषण अभियान का सतत् निरीक्षण कर सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। ताकि जरूरतमंद बच्चों का इसका लाभ मिले।

जिले के विभिन्न विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में जहां गौठान निर्माण हुआ है वहां गौठान समिति का गठन करने का निर्देश दिये गये हैं। साथ ही गौठानों में बने वर्मी टांकों का परीक्षण उपरांत तत्काल शुरू करायें। संबंधित विभाग के अधिकारी इसका समय-समय पर निरीक्षण भी करें। जहां टैंक नहीं बना है, वहां के गोबर से दिया, धूपबत्ती आदि का निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने लाखासार की तरह अन्य जगहों पर भी विशेष अभियान चलाकर गोबर से दिया बनाने के लिये समूह के महिलाओं एवं लोगों को प्रोत्साहित करें। उन्हांेने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तोरवा में स्टापडेम निर्माण के लिये सुनिश्चित किया गया है। इसके लिये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!