स्वच्छता पखवाडा के छठा दिन स्वच्छ रेलगाड़ी के दौरान अनेक कार्यक्रमो का आयोजन

बिलासपुर. भारतीय रेलवे द्वारा “स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत”  के तहत स्वच्छता ही सेवा-पखवाडा का दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2019 तक आयोजन किया जा रहा है । इस स्वच्छता -पखवाडा दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन के तहत आज दिनांक 21 सितम्बर, 2019 को स्वच्छ रेलगाड़ी थीम के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मण्डल में इस थीम के अंतर्गत छठा दिन स्वच्छ रेलगाड़ी के दौरान ट्रेनों में स्वच्छता अभियान को आगे बढाया जा रहा है । स्वच्छ रेलगाड़ी थीम के अंतर्गत गाड़ियों के भीतर एवं वाशिन्ग्लाइन पर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ।  इस दौरान बिलासपुर ज़ोन से शुरू होने वाली एवं यहाँ से होकर गुज़रने वाली गाड़ियों में नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा नियमित रूप से निरिक्षण एवं सधन जांच की गयी, स्वच्छता से सम्बंधित शिकायतों पर विशेष नज़र रखी गयी । गाड़ियों के इन्साईड एवं आऊटसाईड की सफाए पर एवं खान पान के सामानों के स्वाच्चता एवं पेंट्रीकार की स्वच्छता पर निगरानी रखी गयी ।   

स्वच्छता-पखवाडा के छठवें दिन आज दिनांक 21 सितम्बर 2019 को स्वच्छ रेलगाडी थीम पर मंडल के ओबीएचएस आधारित सभी गाडियों में नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गहन स्वच्छता निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी गाडियों के विशेष रूप से टॉयलेट की साफ सफाई के साथ ही साथ भीतरी स्थानों में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। डस्टबिन की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया गया। ओबीएचएस कर्मचारियों एवं सुपरवाइजरों एवं सफाई के औजारों की उपलब्धता तथा सफाई के दौरान उपयोग की जाने वाली जैसे फिनाइल, एसीड, फ्रेशनर आदि की गुणवत्ता भी जॉची गई। गाडियों के अंदर बायोटायलेट उपयोग करने के निर्देश, स्वच्छता जागरूकता संबंधित पोस्टर तथा रेल परिसर में गंदगी फैलाने पर रेलवे नियमानुसार जुर्माने के प्रावधानों का पोस्टर चस्पाकर यात्रियों से स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया गया ।
यात्रियों से सफाई व्यवस्था पर फीडबेक लेने के साथ ही साथ यात्रा के दौरान सफाई के लिए 58888 पर पीएनआर नं. के साथ संदेश भेजने तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए रेल मदद एप के माध्यम से शिकायत करने की सलाह दी गई ।  स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत कल दिनांक 22 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाड़ी थीम पर नामित अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा मंडल से गुजरने वाली सभी गाडियों में स्वच्छता का गहन निरीक्षण किया जायेगा। गाडियों के पेंट्रीकार में सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया जायेगा। साथ ही वाशिंग लाइन, रेलवे यार्ड, टॉयलेट की साफ सफाई एवं लिनेन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित की जायेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल  मे आज दिनांक 21 सितंबर, 2019 को रायपुर रेल मंडल की ट्रेनों मे  स्वच्छता अभियान चलाया गया ।  साथ ही आज रायपुर स्टेशन परिसर में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया गया। पार्किंग एरिया को साफ सुथरा किया गया । स्वच्छ रेलगाड़ी के अंर्तगत यात्रियों को चलित गाडियों में साफ सुथरी एवं आरामदायक यात्रा हो इसके लिए गाड़ियों में ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग प्रणाली (obhs ) की सुविधा प्रदान की गयी है। स्वच्छ रेलगाड़ी अभियान में obhs स्टाफ  को उनके उत्तरदायित्व के प्रति समर्पित भाव से काम करने के लिए रेलवे अधिकारियों ने कॉउंसिल किया।। ट्रेनों में उपलब्ध साफ सफाई की सामग्रियों की सुनिश्चितता की गई। ट्रेनों की साफ सफाई, ट्रेनों के टॉयलेट की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया ।
            ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग प्रणाली (OBHS) के तहत गाडियों में यात्रियों को उपलब्ध कराई गई सेवाओं में सुधार करने के लिए और स्वच्छ हालत में कोच परिसर को रखने के लिए प्रत्येक गाडियों में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की गई है जो यात्रा के दौरान ट्रेन के साथ और ट्रेन मार्ग में सफाई के लिए एक निश्चित यूनीफार्म में सफाई सामग्रियों के साथ उपलव्ध रहता है।                   
             इसी प्रकार आज नागपुर रेल मण्डल के नागपुर रेल मंडल मे ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग प्रणाली (OBHS) के तहत गाडियों में यात्रियों को उपलब्ध कराई गई सेवाओं में सुधार करने के लिए और स्वच्छ हालत में कोच परिसर को रखने के लिए प्रत्येक गाडियों में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की गई है जो यात्रा के दौरान ट्रेन के साथ और ट्रेन मार्ग में सफाई के लिए एक निश्चित यूनीफार्म में सफाई सामग्रियों के साथ उपलव्ध रहता है।                   
             दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तीनों रेल मंडलों में स्वच्छता पखवाड़े में 22 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाडी, दिनांक 23 सितम्बर को स्वच्छ परिसर, दिनांक 24 एवं 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार, दिनांक 26 एवं 27 सितम्बर को स्वच्छ नीर, दिनांक 28 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन, दिनांक 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता थीम पर कार्य किए जाएंगे । दिनांक 30 सितम्बर को इस दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी ।  

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!