स्वच्छता पखवाडा के दूसरे दिन स्वच्छ संवाद थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बिलासपुूर भारतीय रेलवे, स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2019 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 17 सितम्बर को स्वच्छ संवाद दिवस के रूप में मना गया।

आज दिनांक 17 सितम्बर 2019 को बिलासपुूर स्टेशन में स्वच्छ संवाद थीम पर प्लास्टिक के अवशिष्ट का संग्रहण एवं इसके निपटान प्रबंधन पर विशेष फोकस किया गया। आज प्रातः 08 बजे अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार के नेतृृत्व में प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सैय्यद निशात अली, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक(यात्री सेवा) श्री अजय शंकर झा, महाप्रबंधक के सचिव श्री हिमांशु जैन एवं मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा स्टेशन में स्वच्छता का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने सरकुलेटिंग एरिया से लेकर पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। केटरिंग स्टाल संचालकों को 50 माइक्रोन से कम मोटाई वाली प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया साथ ही यात्रियों से संवाद कर सिंगल उपयोग वाले प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया गया।

प्रातः 09 बजे से मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.राजगोपाल के नेतृृत्व में बिलासपुर स्टेशन में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों एवं यात्रियों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के उपरांत सरकुलेटिंग एरिया तथा स्टेशन परिसर में स्वच्छता रैली निकाली गई। इस दौरान यात्रियों को सिंगल यूस प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करते हुए कपडे के थैले बांटे गये। साथ ही स्टेशन एवं गाडियों के यात्रियों से संवाद कर गाडियों तथा रेलवे परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में सहभागी बनने तथा स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया गया। इसके पश्चात्् मंडल रेल प्रबंधक के नेतृृत्व में रेल परिवार के सदस्यों द्वारा एमएफसी के सामने श्रमदान के तहत सफाई का कार्य किया गया। इस कार्य में सुलभ इंटरनेशनल 35 एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप देवसेना के 20 सदस्यों द्वारा सहभागिता की गई। प्रातः 10 बजे स्टेशन के प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय के सामने नो प्लास्टिक यूस विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेलवे उच्चतर माध्यमिक शाला नं-2 में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान तथा हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. जी.के गौतम, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर(समन्वय) श्री ललित धुरंधर, वरि.मंडल विद्युत इंजीनियर श्री पी.एन.खत्री, श्री डी.के.सोनवानी, वरि.मंडल वित प्रबंधक श्री अनुज कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर निखारे सहित मंडल के अधिकारीगण एवं पर्यवेक्षकगण उपस्थित थे।

इसके साथ ही साथ स्वच्छ संवाद थीम पर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अम्बिकापुर, शहडोल, उमरिया, पेंड्रारोड, कोरबा, चांपा, रायगढ, ब्रजराजनगर, अनूपपुर सहित मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों, गाडियों, यात्री प्रतिक्षालयों, रेलवे कालोनियों, स्कूलों आदि में कचरे को कूडेदान में डालने तथा गंदगी नही फैलाने से संबंधित पम्पलेट एवं बैनर लगाकर स्वच्छता जागरूकता के लिए आग्रह किया गया। गाडियों में यात्रियों से सीधा संवाद स्थापित कर स्वच्छता के महत्व को बताते हुए स्वच्छता में भागीदारी करने का आग्रह भी किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!