स्वच्छता पखवाडा में स्वच्छ परिसर थीम के दौरान स्टेशन कार्यालय परिसर में चलाया अभियान

बिलासपुर. स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन के तहत 23 सितम्बर, 2019 को स्वच्छ परिसर थीम के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मण्डल में स्वच्छ परिसर – थीम के अंतर्गत स्टेशन परिसर, रिटायरिंग रूम, डोरमेट्री , प्रतीक्षालय, रानिन्गरूम, कार्यालय परिसर, हास्पिटल, स्वस्थ्केंद्र, डिपो, ट्रेनिंग स्कूल एवं रेल्वे कालोनियों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा कही भी कचरा डंप करने के जगहों को साफ़ किया गया । जिसे कर्मचारियों  द्वारा एवं श्रमदान के द्वारा भी किया गया  एवं साथ ही साथ पौधारोपण के भी कार्य किये गये , जो कल भी जारी रहेगा जायेंगे ।   

स्वच्छ परिसर थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों में,  कार्यालयों, वर्कशाप, रेलवे कालोनियों, प्रतिक्षालयों, रिटायरिंग रूम एवं डारमेटरी, रेस्ट हाउस, रनिंग रूम आदि में गहन स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर किया गया। सभी रेलवे कालोनियों में विशेष अभियान चलाकर आवश्यकतानुसार घासों की कटाई-छंटाई तथा डस्टबिनों में एकत्रित कचरों का निष्पादन किया गया। घर-घर जाकर कालोनीवासियों को कचरे को डस्टबिन में डालने और अपन घर के आसपास स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया गया एवं श्रम दान मेन उन्हें भी शामिल किया गया । सभी शाखाधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों का गहन निरीक्षण किया गया तथा पुराने रिकार्ड का निष्पादन कराकर कार्यालयों में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित की गई। मंडल के सभी स्टेशनों के प्रतिक्षालयों, रेस्ट हाउस, रिटायरिंग रूम एवं डोरमेटरी में नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाकर कचरों का निष्पादन के साथ ही साथ बेहतरीन स्वच्छता उपलब्ध कराई गई। मंडल के रायगढ, चांपा, पेंड्रारोड एवं शहडोल स्टेशनों में डारमेटरी, यात्री प्रतिक्षालय एवं स्टेशन स्थित सभी कार्यालयों में विशेष अभियान के तहत रेलवे कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया गया।  
          बिलासपुर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. जी.के.चक्रवर्ती के नेतृत्व में बुधवारी बाजार, नर्स कालोनी सहित अस्पताल परिसर में श्रमदान किया गया । इस दौरान घास की कटाई-छंटाई के साथ ही साथ झाडू लगाकर पूरे परिक्षेत्र की साफ-सफाई की गई। टीटीई रेस्ट हाउस में पर्यवेक्षकों एवं टीटीई कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सर्वत्र सफाई की गई। इस दौरान फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया गया।
               रायपुर रेल मंडल मे आज सभी कार्यालयों रेल आवासीय परिसरों रनिंग रूम डॉरमेट्री, रेलवे कालोनियों, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, रेस्ट हाउस, सबोर्डिनेट रेस्ट हाउस सहित सभी रेलवे हॉस्पिटल मे गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया । रेलवे कालोनियों में गीले और सूखे कचरे को अलग – अलग रखने के लिए लोगों को रैली निकालकर जागरूक किया गया । कई स्टेशन परिसर में पौधारोपण का भी कार्य किया गया । दुर्ग स्टेशन पर लायंस क्लब निजी स्वच्छता के इस कार्य में भागीदारी दी रायपुर स्टेशन पर आरक्षण कार्यालय अनारक्षित टिकट कार्यालयों में गहन साफ – सफाई की गई तिल्दा रेलवे स्टेशन पर भी कॉलोनी में श्रमदान कर साफ सफाई की गई रायपुर बी,एम, बाय, आरएसडी रनिंग रूम को परिसर सहित डाइनिंग हॉल किचन एरिया को भी साफ किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यूनियन संगठनों ने भी स्वच्छता के इस अभियान में अपना सहयोग दिया बी,एम,वाई, कालोनी मे स्थित शीतला माता तालाब मे सभी यूनिट के रेल कर्मचारियों ने स्वेच्छिक श्रमदान करके तालाब के आसपास साफ सफाई किया ।
             इसी प्रकार नागपुर रेल मण्डल के स्वच्छ परिसर थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंडल के सभी कार्यालयों, वर्कशाप, रेलवे कालोनियों, प्रतिक्षालयों, रिटायरिंग रूम एवं डारमेटरी, रेस्ट हाउस, रनिंग रूम आदि में गहन स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर किया गया। कचरो की सफाई एवं निष्पादन के साथ ही साथ बेहतरीन स्वच्छता उपलब्ध कराई गई । मंडल के डोंगरगढ़, गोंदिया, ईतवारी  एवं राजनांदगाँव स्टेशनों में डारमेटरी, यात्री प्रतिक्षालय एवं स्टेशन स्थित सभी कार्यालयों में विशेष अभियान के तहत रेलवे कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया गया।                  
             दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तीनों रेल मंडलों में स्वच्छता पखवाड़े में दिनांक 24 एवं 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार, दिनांक 26 एवं 27 सितम्बर को स्वच्छ नीर, दिनांक 28 सितम्बर को स्वच्छ प्रसाधन, दिनांक 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता थीम पर कार्य किए जाएंगे । दिनांक 30 सितम्बर को इस दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी ।  

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!