स्वच्छता सप्ताह : रेलवे मंडल में की गई साफ-सफाई, लोगों को किया गया जागरूक

बिलासपुर. रेलव बोर्ड के दिशानिर्देशानुसार बिलासपुर मंडल में 10 अगस्त से 16 अगस्त 2020 तक स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस स्वच्छता सप्ताह के दौरान मंडल के सभी स्टेशनों, गाडियों, ट्रेकों, कालोनियों, कार्यस्थलों तथा रेलवे परिक्षेत्रों में विशेष स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही रेलवे परिक्षेत्रों में प्लास्टिक के अवशिष्ट का संग्रहण एवं इसके निपटान प्रबंधन पर विशेष फोकस किया जायेगा। इस अभियान में नामित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से बेहतर स्वच्छता बनाये रखने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के सभी मानकों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करते हुये कार्य संपादित किये जा रहे हैं। 10  को बिलासपुर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, कोरबा, चांपा, रायगढ सहित मंडल के सभी प्रमुख स्टेशन में ट्रेकों तथा शौचालयों की विशेष सफाई की गई। ट्रेकों के आसपास के क्षेत्रों के घास की कटाई कर कचरा मुक्त किया गया तथा ट्रेकों को आधुनिक मशीनों से सफाई कर बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित की गई। सभी स्टेशनों के शौचालयों एवं प्रसाधन के फर्श को आधुनिक स्क्रबर मशीनों की सहायता से विशेष सफाई की गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!