स्वच्छ नीर थीम पर पेयजल की उपलब्धता एवं शुद्धता की जांच की गई

बिलासपुर. स्टेशन में नामित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा स्टेशन में उपलब्धता कराई गई पेयजल व्यवस्था, पेयजल की शुद्धता एवं वाश बेसिन, हाईड्रेंड पाइप, कोच में पानी भरने के स्थानों की साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया। सभी प्लेटफार्म में उपलव्ध वाटर बूथ, वाटर कूलर तथा वाटर टैप से पानी का नमूना लेकर उसकी शुद्धता के साथ ही साथ पानी की आपूर्ति एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया। केटरिंग युनिटों में खाने एवं पीने के लिए उपयोग की जा रही पानी की शुद्धता की जांच की गई। साथ ही वहां उपलब्ध बोतलबंद रेलनीर की बनने की तिथि, उपयोग करने करने की तिथि की जांच की गई तथा पानी को निर्धारित दर में ही बेचने का सख्त निर्देश दिया गया। सभी कालोनियों के पानी के टंकियों एवं कालोनियां जाकर पानी की शुद्धता की जांच की गई।
स्वच्छता-पखवाडा के अंतर्गत बिलासपुर स्टेशन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर निखारे के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन के सदस्यों द्वारा स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय, शौचालय एवं सामान्यतः ज्यादा गंदे होने वाले जगहों पर श्रमदान के तहत सफाई अभियान चलाकर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। अनूपपुर स्टेशन में मेगा माइंड स्कूल के नन्हे-नन्हें बच्चों द्वारा स्टेशन परिसर में नुक्कड नाटक की जीवंत प्रस्तुति देकर यात्रियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, कचरे को डस्टबिन में डालने, स्वच्छता को अपनाने तथा सभी स्थानों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गयां
इसके अलावा शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, अम्बिकापुर, पेंड्रारोड, अकलतरा, चांपा, कोरबा, रायगढ स्टेशनों सहित मंडल के सभी स्टेशनों में उपलव्ध कराई गई पेयजल व्यवस्था, पेयजल की शुद्धता, वाश बेसिन, कोच में पानी भरने के स्थानों की साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया। सभी प्लेटफार्म में उपलव्ध वाटर बूथ, वाटर कूलर तथा वाटर टैप से पानी का नमूना लेकर उसकी शुद्धता की जांच की गई तथा पानी की आपूर्ति एवं साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सभी कालोनियों के पानी के टंकियों एवं कालोनियां जाकर पानी की शुद्धता की जांच की गई।