स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली पुलिस के 35 जवान पुलिस पदकों से सम्मानित


नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police)के 35 कर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए पुलिस पदक (Police Medals) से सम्मानित किया गया है, जिनमें चार महिला कर्मी शामिल हैं. ये जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 16 कर्मियों को पुलिस का वीरता पदक, तीन कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और 16 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान किया गया.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनीषी चंद्रा, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गोविंद शर्मा और निरीक्षकों विनय कुमार, संजय गुप्ता, राजेश कुमार, कैलाश सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र कुमार, रवींद्र जोशी एवं विनोद कुमार बडोला पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किए गए कर्मियों में शामिल हैं.

उप-निरीक्षकों बाने सिंह, देवेंद्र सिंह एवं अजयबीर सिंह और सहायक उप-निरीक्षकों (एएसआई) शिव मंगल यादव, निसार अहमद शाएक और परवेश राठी को भी इस पदक से सम्मानित किया गया.

निरीक्षक मोहन चंद शर्मा को मरणोपरान्त पुलिस वीरता पदक प्रदान किया गया. इसके अलावा विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया) राजेश खुराना और एएसआई महेश सिंह यादव एवं भूपेंद्र सिंह को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.

पदक से सम्मानित पुलिसकर्मियों की सूची के अनुसार डीसीपी अमित रॉय, अनिल कुमार लाल एवं मोहम्मद इरशाद हैदर और एसीपी निर्मला देवी, कैलाश चंद्र, राजेश गौड़ एवं चंद्रकांता को उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक से नवाजा गया.

इनके अलावा निरीक्षक राकेश कुमार मलिक, नरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, उप-निरीक्षक मंजू चौहान, एएसआई राकेश कुमार शर्मा और हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार भी उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किए गए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!