स्वतंत्रता दिवस पर रविन्द्र सिंह ने किया ध्वजारोहण
बिलासपुर. जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि आज महात्मा गांधी, सुभाष चंद बोस, जैसे महापुरुषों के बलिदान के कारण हम सभी आजादी के साँस ले पा रहे है। इस आजादी को संजोय रखना देश में एकता व अखंडता को बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी हैं। कार्यक्रम बाद बच्चों को फल व मिष्ठान वितरण किया गया। ध्वजारोहण के इस कार्यक्रम में नगर निगम के पार्षद रविन्द्र सिंह, अजय गोस्वामी, सन्नी चौहान, बब्लु केशरवानी, मुकेश दुबे, राजा यादव, दिनेश सिंह राजपूत, दीपक देवागन, रितिक सिंह,अजय पंत, रामगोपाल गुप्ता, मोनु श्रीवास, दिपक माखीजा, विक्की यादव, बब्लु खान, दीना श्रीवास, बब्लु आड़ील, मीना साहू, मोनु ठाकुर, दिलहरण श्रीवास, राजू मानिकपुरी, काली चरण यादव, नरेन्द्र सिंह, नंद यादव, सिताराम यादव, जनक बन्धे, गजनी यादव, जावेद खान, छबी यादव, मुकेश कछवहा, यश सिंह, पप्पू विष्ट सहित ब्यपारी बंधु उपस्थित थे ।