August 14, 2019
स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू

बिलासपुर. स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में गृह, जेल, लोक निर्माण, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ध्वजारोहण करेंगे एवं परेड की सलामी लेंगे।
पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, प्रातः 9.02 बजे राष्ट्रगान, प्रातः 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे हर्ष फायर, प्रातः 9.15 बजे मार्चपास्ट, प्रातः 9.30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन एवं उद्बोधन, प्रातः 9.50 बजे परेड कमांडरों से मुलाकात, प्रातः 10 बजे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रातः 10.35 बजे सामूहिक पीटी प्रदर्शन और प्रातः 10.50 बजे पुरूस्कार वितरण होगा।