October 6, 2020
स्वर्गीय रूंजला नोबुल नेशनल जनरल सेक्रेटरी प्रजा बंधु पार्टी की स्मरण सभा का हुआ आयोजन
हैदराबाद. बंधु हैदराबाद में दिनांक 05/10/2020 को स्वर्गीय श्री रूंजला नोबुल नेशनल जेनेरल सेक्रेटरी का स्मरण सभा, इंडिया प्रजा बंधू पार्टी के द्वारा KPHB community Hall हैदराबाद में आयोजन किया गया हैं. इस कार्यक्रम को रंजीत ओफिर जी, फाउंडर अंड प्रेसिडेंट इंडिया प्रजा बंधू पार्टी ने आयोजन कराया हैं. देश के चारो ओर से IPBP के बहुत सारे नेतागण आये है. केरला, तमिलनाडु, कर्नाटका, आंध्र प्रदेश , छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, जम्मू कश्मीर और पश्चिम बंगाल से नेतागण अये है और स्वर्गीय रूंजाला नोबुल जी को श्रद्धांजलि दिए है. चारो तरफ से आए हुए नेतागण प्रतिज्ञा किए है की हम सब लोग मिलकर नोबुल जी के उद्धेश्योंको और सपनों को पूरा करने की प्रतिज्ञा किये है. सभी नेता नोबुल के साथ अपने अपने रिश्ते को याद किये उनके कार्यों को स्मरण करके और काम को महसूस करके बहुत दुःख जताया है l उनके परिवार का अच्छा भविष्य का कामना किये है. इस मीटिंग मे कोविड – 19 को दृष्टि मे रखते हुए कानून के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरे अनुशासन के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ है.