स्वस्थ और समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य बनायेंगे : श्री बघेल

मुंगेली. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को स्वस्थ और समृद्ध राज्य बनायेंगे। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों को कृषि उपज मण्डी प्रांगण मुंगेली में आयोजित कार्यक्रम में 62 करोड़ 91 लाख 55 हजार रूपए की लागत से 14 निर्माण एवं विकास कार्यो की सौगातें दी। इनमें 31 करोड़ 88 लाख 79 हजार रूपए की लागत से बनने वाले जल आवर्धन योजना का बटन दबाकर शिलान्यास किया तथा 95 लाख 93 हजार रूपए की लागत से बनने वाले 3 कार्यो का भी शिलान्यास किया तथा 30 करोड़ 6 लाख 73 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित 10 निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया।

श्री बघेल ने घर पहुंच पेंशन योजना का शुभारंभ किया तथा ग्राम सोढ़ार की श्रीमती शुकवारा ध्रुव को 300 रूपए वृद्धावस्था पेंशन नगद प्रदान किया। इसी तरह जिले के 69 हजार 441 हितग्राहियों को पेंशन मिलेगा। यादव समाज ने लाठी, खुमरी, कश्यप समाज ने हल और जायसवाल समाज के लोगों ने चांदी की मुकुट पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल रिचार्ज करने के लिए प्रदेश में 1028 नालों के लिए कार्य योजना बनाई गई है। किसानों को फसल बचा पाना मुश्किल हो रहा था और जानवरों की वजह से सड़क दुर्घटना होती है इसलिए गौठान का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने किसानों से कहा कि कम्पोस्ट और वर्मी खाद का उपयोग करें ताकि कृषि लागत भी कम हो सकें। बाड़ी योजनांतर्गत 1 लाख 24 हजार परिवारों को बीज वितरण किया गया है। उन्होने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए बस्तर, कोरिया एवं कोरबा जिले में बच्चों एवं महिलाओं गरम भोजन की शुरूआत की गई है। आगामी 2 अक्टूबर 2019 से पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायतों के माध्यम से गरम भोजन दिया जायेगा, ताकि कुपोषण और एनीमिया से मुक्ति दिलाई जा सके।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 27 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में ग्राम लैमरू में 1995 वर्ग किलोमीटर हाथी अभ्यारण्य बनाने, छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए खेल प्राधिकरण का गठन, अनुसूचित जनजाति के लिए 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 13 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत एवं अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। डाॅ. अम्बेडकर ने संविधान में आरक्षण की व्यवस्था किया है उसे लागू करने का काम छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है। उन्होने कहा कि किसानों की ऋण माफी, 2500 रूपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, 400 यूनिट तक हाफ बिजली, 4000 रूपए मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी कर घोषणा पूरा किया गया है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाट बाजारों में चलित स्वास्थ्य शिविर लगाकर निःशुल्क जांच कर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार हरेली, विश्व आदिवासी दिवस, तीज पर्व, छठ पूजा एवं कर्मा जयंती के अवसर पर सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने मुंगेली में गार्डन निर्माण के लिए 50 लाख रूपए, मुंगेली में पड़ाव चैक स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास मरम्मत के लिए 25 लाख रूपए एवं खुड़िया में राजीव गांधी प्रतिमा के पास गार्डन बनाने की घोषणा की।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने 31 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत से बनने वाले जल आवर्धन योजना का शुभारंभ किया। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि 17 दिसम्बर 2018 को मंत्री मण्डल में शपथ लिया था तब से 250 दिन में छत्तीसगढ़ सरकार ने 2500 रूपए में धान खरीदी, किसानों की ऋण मुक्ति सहित अनेकों उपलब्धियां हासिल की है। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय मुंगेली के लिए सिटी स्कैन की स्वीकृति दी गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मां-बहनों की परेशानी को देखते हुए सखी मित्र मितानीन के माध्यम से घर पहुंच पेंशन देने के लिए मुंगेली जिले की 350 ग्राम पंचायतों के लिए 116 मितानीनों को चिन्हांकित किया गया है।
नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का सपना देखे थे जिसे पूरा करने का काम मुख्यमंत्री और उनके साथियों ने कर रहे है। उन्होने कहा कि देश में छत्तीसगढ़ का पहला मुख्यमंत्री है जो 82 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है। नगरीय निकाय क्षेत्र में ‘‘मोर जमीन मोर मकान’’ के तहत मकान के लिए 4 लाख रूपए दिया जायेगा। उन्होने कहा कि 19 नवम्बर 2018 से पहले जमीन पर काबिज व्यक्ति को पट्टा दिया जायेगा। नगर पालिका मुंगेली में अम्बेडकर मंगल भवन के लिए 75 लाख रूपए देने की घोषणा की। गौठान निर्माण के लिए भी स्वीकृति दी।
मुंगेली क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने जल आवर्धन योजना का शिलान्यास एवं विभिन्न विकास कार्यो की सौगात देने पर मुख्यमंत्री श्री बघेल को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना से अर्थव्यवस्था में सुधार होगा एवं जल स्तर बढ़ेगा। उन्होने जिला चिकित्सालय मुंगेली में सिटी स्कैन की मांग की। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सोनी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के मुंगेली आने से विकास कार्यो को गति मिलेगी। उन्होने चार गौठान, अम्बेडकर भवन की मांग की। पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चंद्राकर, श्री कृष्ण कुमार यादव, श्री दुर्गा बघेल, श्री थानेश्वर साहू एवं श्रीमती जागेश्वरी वर्मा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अरूण साव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बघेल, उपाध्यक्ष श्री शत्रुहन चंद्राकर, पूर्व विधायक श्री चुरावन मंगेशकर, श्री सियाराम कौशिक, श्री चंद्रभान बारमते, श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, श्री अटल श्रीवास्तव, श्री राजेंद्र शुक्ला, श्री राकेश पात्रे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल सोनी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला यादव, श्री शशि घृतलहरे, नगर पंचायत सरगांव की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा साहू, बिलासपुर संभाग के कमिश्नर श्री बीएल बंजारे, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन, श्रीमती मायारानी सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रकाश जैन, श्री हेमेंद्र गोस्वामी, श्री संजय यादव सहित जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल 62 करोड़ 91 लाख 55 हजार रूपए की लागत के 14 निर्माण एवं विकास कार्यो की दी सौगात : मुंगेली 28 अगस्त 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज कृषि उपज मण्डी प्रांगण मुंगेली में 62 करोड़ 91 लाख 55 हजार रूपए के 14 विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो की सौगातें दी। इनमें 31 करोड़ 88 लाख 79 हजार रूपए की लागत से बनने वाले जल आवर्धन योजना का शिलान्यास तथा 95 लाख 93 हजार रूपए की लागत से बनने वाले 3 कार्यो का भी शिलान्यास किया तथा 30 करोड़ 6 लाख 73 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित 10 निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग द्वारा 1 करोड़ 39 लाख 18 हजार रूपए से नवनिर्मित पंडरभट्ठा पहुंच मार्ग, 18 करोड़ 88 लाख 95 हजार रूपए से नवनिर्मित गीधा से दाऊपारा फोरलेन मार्ग, 89 लाख 55 हजार रूपए से नवनिर्मित डांड़गांव पहुंच मार्ग, 1 करोड़ 18 लाख 74 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित चमारी पहुंच मार्ग, 1 करोड़ 99 लाख 3 हजार रूपए से नवनिर्मित दाबो से हरियरपुर पहुंच मार्ग, 1 करोड़ 25 लाख रूपए से नवनिर्मित कार्यपालन अभियंता कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रूपए से नवनिर्मित कोतरी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 38 लाख 89 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित खण्ड कार्यालय भवन मुंगेली, छ.ग. स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा 1 करोड़ 29 लाख 11 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित लोरमी विकासखण्ड के तेलियापुरान में 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र, 1 करोड़ 57 लाख 12 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित भांठा में 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र का लोकार्पण किया। इसी तरह ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा 20 लाख रूपए की लागत से बनने वाले हायर सेकेण्डरी स्कूल छपरवा में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 36 लाख 56 हजार रूपए की लागत से बनने वाले दाबो नल जल योजना एवं 39 लाख 37 हजार रूपए की लागत से बनने वाले खेढ़ा नल जल योजना का शिलान्यास किया।
हितग्राहीमूलक योजना के तहत विभिन्न हितग्राहियों को 36 लाख 71 हजार रूपए के सामग्री वितरित- मुख्यमंत्री श्री बघेल हितग्राहीमूलक योजना के तहत विभिन्न हितग्राहियों को 36 लाख 71 हजार रूपए के सामग्री वितरित किये। अंत्यावसायी विभाग द्वारा अनुसूचित जाति ट्रेक्टर ट्राली योजना अंतर्गत 8 लाख 71 हजार रूपए की ट्रेक्टर की चाबी सौपी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ महिला कोष के तहत 17 महिला स्व सहायता समूहों को 7 लाख रूपए का चेक, कृषि विभाग द्वारा 25 हितग्राहियों को 1 लाख रूपए के पावर स्प्रेयर, श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सिलाई मशीन योजना के तहत 35 हितग्राहियों को सिलाई मशीन, उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत एक हितग्राही को 20 लाख रूपए का चेक, पशु पालन विभाग द्वारा नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना अंतर्गत 20 गौठान समिति को हस्त चलित चैक कटर (चारा मशीन), बैकयार्ड योजना के तहत 10 हितग्राहियों को चूजे एवं 11 पशुधन मित्रों को 61 हजार रूपए मानदेय, कौशल उन्नयन विकास योजनांतर्गत 20 प्रशिक्षितों को प्रमाण पत्र एवं मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत द्वितीय बैच के 25 सफल शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।