स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, हैंडसैनिटाजर से बेहतर है यह काम

हैंडसैनिटाइजर हाथों की हाइजीन बनाए रखने का एक कारगर तरीका है। लेकिन यदि आप इसका लगातार उपयोग कर रहे हैं और घर में रहने के दौरान भी हाथ धोने की जगह हाथ सैनिटाइज कर रहे हैं तो ऐसा करने के लिए भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मना किया गया है। यहां जानिए आखिर क्यों…

इस बात में कोई शक नहीं है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हैंडसैनिटाइजर एक कारगर उपाय है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन की तरफ से लगातार यह सैनिटाइजर के उपयोग की सलाह दी जा रही है। अब भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उनसे हैंडसैनिटाइजर का बहुत अधिक उपयोग ना करने की अपील की है…

क्या है स्वास्थ्य मंत्रालय का अनुरोध?

-भारत में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि घर में रहने के दौरान हैंडसैनिटाइजर का उपयोग करने की जगह लोग अपने हाथ साबुन से धुलें।

-परिवार में एक साथ रहते हुए भी, जितना संभव हो सके शारीरिक दूरी बनाए रखें और हाइजीन का पूरा खयाल रखें। अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं या घर के बाहर से कोई घर में अंदर आया है तो सुरक्षा की दृष्टि से इस दौरान मास्क जरूर पहनें।

-हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सिर्फ इतना कहा गया है कि सैनिटाइजर के बहुत अधिक उपयोग से सेहत को नुकसान हो सकता है। इस बारे में जब हमने अपने हेल्थ एक्सपर्ट्स से बात की तो उनका कहना है कि बहुत अधिक हैंडसैनिटाइजर का उपयोग त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।

NBT

कोरोना से बचाव में सैनिटाइजर का उपयोग

-इसके साथ ही कई बार लोगों को दूसरी स्किन समस्याएं भी हो जाती हैं। ऐसा आमतौर पर उन्हीं लोगों के साथ होता है, जिनकी त्वचा बहुत अधिक संवेदनशील होती है या जिन्हें सैनिटाइजर में उपयोग किए गए किसी खास केमिकल से एलर्जी होती है।

-कुछ लोग किसी खास गंध को लेकर बहुत अधिक संवेदनशील होते हैं। बार-बार एक खास तरह की गंध कुछ लोगों में मन खराब होना, मितली आना या मूड स्विंग्स की वजह भी बन जाती है। जब आप कहीं बाहर हों या पानी ना उपलब्ध हो, उस स्थिति में आप सैनिटाइजर का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन यदि साबुन से हाथ धोना संभव हो तो उसी विकल्प को चुनें। क्योंकि सेहत के लिहाज से वह अधिक कारगर है।

डायरेक्टर जनरल ने कही यह बात
-केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर आर.के. वर्मा ने एएनआई को बताया कि ‘आज जिस समय में हम जी रहे हैं, वह एक ऐसा दौर है, जिसके बारे में कभी किसी ने नहीं सोचा था। कि इस तरह कोई महामारी आएगी और हम सभी की जिंदगी इतनी बदल जाएगी। इस महामारी से बचने के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें, कुछ-कुछ समय बाद गर्म पानी का सेवन करें और दिन में कई बार साबुन से हाथ धुलें। हैंडसैनिटाइजर का उपयोग अधिक ना करें।’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!