स्वास्थ्य विभाग की एडवायजरी का कड़ाई से पालन करें : श्री बंजारे


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. बिलासपुर संभाग के आयुक्त श्री भरत लाल बंजारे ने  पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा के साथ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पहुॅंचकर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिये किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। संभागायुक्त ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य, राजस्व पुलिस तथा अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में कोरोना संक्रमण के  प्रभाव को रोकने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश सभी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कोरोना वायरस  संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिये जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय रखते हुए टीम भावना के साथ प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन आमजनों से भी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने स्वास्थ्यगत आपातकालीन परिस्थिति में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिला कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, अपर कलेक्टर श्री अजीत वसन्त, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी सहित जिले के अन्य अधिकारी  इस दौरान उपस्थित थे। संभागायुक्त ने  गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी से ली। बैठक में संभागायुक्त ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिले में अन्य राज्यों के कामगारों की मदद के लिये सभी संभव कदम उठाये जायें।  उन्होंने किसी भी प्रवासी श्रमिक को भोजन, आवास या बीमार होने पर दवा आदि की उपलब्धता संबंधी परेशानी नहीं होने देने के निर्देश अधिकारियों को दिये। संभागायुक्त ने जिले में कोरोना वायरस के कारण प्रभावित बेसहारा, मजदूरों, निराश्रितों, बुजुर्गों और प्रवासी कामगारों को निःशुल्क राशन और भोजन उपलब्ध कराने के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने जिलेवासियों को निर्धारित दरों पर सब्जी, राशन, दवायें, मास्क, सेनेटाईजर आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। संभागायुक्त ने लाकडाउन के  दौरान अनाज, फल, सब्जी, दूध, पेट्रोल-डीजल आदि अति आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कमिश्नर श्री बंजारे ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन, केंद्र सरकार,  राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की एडवायसरी का  कड़ाई से पालन कराया जाय ।  जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार अपनी तैयारी पूर्ण रखें। लाकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री, दवाई सहित आवश्यक सामग्री की आपूर्ति निरंतर बनी रहे, यह सुनिश्चित करें। अति आवश्यक सेवाओं के संचालन में सहयोग करें। उन्होंने लाॅकडाउन (तालाबंदी) को गम्भीरता से नहीं लेने वालों के खिलाफ विवेकपूर्ण ढंग से सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।उन्होंने कहा कि सभी विभागों के आपसी समन्वय से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का हर संभव प्रयास करना हम सबकी पहली प्राथमिकता है। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने बैठक में बताया कि राजस्व विभाग और स्थानीय निकायों द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन, दवाई एवं अन्य आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करवायी जा रही है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष में सूचना मिलते ही संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को भी राशन दवाई भोजन आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा ने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति और लाॅकडाउन को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिये किये गये इंतजामों के बारे में पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार से जानकारी ली। आईजी श्री दीपांशु काबरा ने कानून व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही ड्यूटी कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक सावधानी बरतने की हिदायत दी। बैठक में बताया गया कि ग्राम स्तरीय समिति में सदस्य के रूप में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा बाहर से आए व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है। जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही अंतर्गत सभी विकासखंडों में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक,  मितानिन आदि कर्मचारियों के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण हेतु सतत् प्रयास किया जा रहा है। विदेश और बाहर अन्य राज्यों से आये हुए व्यक्तियों का निरीक्षण कर  कुल 1647 व्यक्तियों का होम आइसोलेशन किया गया है, जिन लोगों का निरंतर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए निगरानी किया जा रहा है। होम आईसोलेशन प्रक्रिया को कड़ाई से पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा बनाये गये क्वारनटाईन सेंटर में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु जनसमुदाय को जागरूक किया जा रहा है। नगर पंचायत गौरेला द्वारा वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु प्रयास किया गया है। नगर के सभी वार्ड में निरंतर साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। मंगली बाजार परिसर एवं नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत दुकानों की सफाई लगातार की जा रही है। नगर पंचायत गौरेला के समस्त सफाई कर्मचारियों को आवश्यक सफाई कार्य करने के समय बचाव एवं सुरक्षा की सामग्री प्रदान की गई है। नगर के व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए दुकान में अनावश्यक भीड़भाड़ न करते हुए ग्राहकों को एक दूसरे से दूर रखने हेतु मार्किंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। शहर में विभिन्न स्थलों पर निःशुल्क हाथ धुलाई सेंटर खोला गया है। साथ ही समस्त सुलभ शौचालय में हैण्डवाॅश, साबुन उपलब्ध करा कर अच्छे से हाथ धोने हेतु प्रेरित किया जाता है। नगर के अंतर्गत निवासरत् गरीब परिवार को  राशन एवं नगर में निराश्रित अत्यंत गरीब और असहाय लोगों की प्रतिदिन भोजन व्यवस्था निरंतर की जा रही है। बैठक में राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!