स्व. खूबचन्द बघेल के सपनों का छत्तीसगढ़ गढ़ने मुख्यमंत्री खुशहाल छत्तीसगढ़ की परिकल्पना में जुटे हुए है : शैलेष पांडेय
बिलासपुर. ज़िला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा 19 जुलाई रविवार को पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नद्रष्टा डॉ खूबचन्द बघेल की 121 वी जयंती पर नूतन चौक स्थित डॉ खूबचन्द बघेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में उनके योगदान का पुण्यस्मरण किया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि डॉ. खूबचन्द बघेल छत्तीसगढ़ की माटी, संस्कृति, परम्परा से रचे बसे छत्तीसगढ़िया थे, जिन्होंने एक उन्नत, खुशहाल समाज (जिसमें जाति, धर्म,लिंग भेदभाव न हो) की परिकल्पना की और उसे मूर्त रूप देने के लिए भातृसंघ की स्थापना कर पृथक राज्य की मांग को लेकर अनेक आंदोलन किये। जिसका ही सुखद परिणाम था कि सन 2000 में एक पृथक राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के जन्म का सपना साकार हुआ।शहर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्व. खूबचन्द बघेल के सपनों का छत्तीसगढ़ गढ़ने में लगे हुए हैं। यही कारण है कि खुशहाल किसान,खुशहाल गांव और खुशहाल छत्तीसगढ़ की परिकल्पना कर ग्रामीण जनजीवन पर विशेष केंद्रित योजनाएं बनाई जा रही हैं।,सरकार उनके नाम पर “डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य योजना ” लागू कर जनता को स्वस्थ्य छत्तीसगढ़ की ओर प्रेरित कर रही हैं। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि डॉ. खूबचन्द बघेल का जीवन हमें प्रेरणा देती है कि हम भी यहां के गरीब,मजदूर,किसान के उन्नत के बारे में सोचें और एक समृद्ध समाज स्थापित करे। उन्होंने आगे कहा कि,उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम छत्तीसगढ़ को आगे बढा सकते हैं। महापौर रामशरण यादव ने इस अवसर पर घोषणा की कि डॉ. खूबचंद बघेल की प्रतिमा प्रतिमा में माल्यार्पण के लिए स्टील की सीढ़ी बनाई जाएगी। और सरकारी घांस लगाकर छोटे से गार्डन का स्वरूप दिया जाएगा। ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह ने भी इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉक्टर खूबचंद बघेल के प्रेरणास्पद जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, अजय यादव,कार्यालय सचिव सुभाष ठाकुर, आशा पांडेय, शंकर सिंह परिहार, पूर्णानन्द चन्दा, पवन चन्द्रकर, एसएल रात्रे, ब्रजेश साहू, संजय साहू, विनय शुक्ला, वीरेंद्र सारथी, कुंदन राव काम्बले, दिनेश सूर्यवंशी, जिनेश जैन, सुभाष सराफ, प्रदीप पांडेय, भविष्य चन्द्राकर, चितरंजन राजपूत,राजेंद्र वर्मा, नरेंद्र शर्मा, पूना राम कश्यप, सूर्यमणि एवं तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।