स्व. मंटूलाल पाटले को किया याद

मालखरौदा. पूर्व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के अजा. विभाग के जिलाअध्यक्ष स्वा. मंटूलाल पाटले की द्वितीय पुण्यतिथी आज दिनाँक 30/8/2019 को मालखरौदा ब्लाक के ग्राम सकर्रा मे गणेश चलाक जिलाअध्यक्ष अजा. विभाग के निवास स्थान मे स्वा. पाटले को अश्रुपूरित श्रद्धाजंली अर्पित किया गया और दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा पाटले जी के पार्टी के प्रति सम्मर्पित कार्यो को याद किये इस अवसर पर गणेश चलाक ने अपने उद्धबोधन पर कहा आज हमे पाटले जी जैसे एक उर्जावान , संघर्षशिल कार्यकर्ता की जरुरत है जो पार्टी के विचार धारा को लेकर काम करे और हमारे पार्टी सुप्रिमो श्री अजीत जोगी जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी के निर्देशो का पालन करते हुये हमे छत्तीसगढ़ प्रथम का सोच है उसे जन जन पहुचाना है इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रदेश सचिव भूनेश्वर खाण्डे,जिलाअध्यक्ष झु. झोपडी धनेश्वर रात्रे, विधान सभा अध्यक्ष रतंन सिहं टंडन, ररवीन मलहोत्रा, भानू खाण्डे, दिलचंद खाण्डे,श्याम कुमार, किशन कुमार एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे