स्व. मिनी माता की पूर्ण तिथि पर जिला कांग्रेस ने श्रद्धांजली अर्पित की
बिलासपुर. आज कांग्रेस भवन में जिला एवं शहर कांग्रेस ने संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद स्व. मिनी माता की पूण्य तिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की. शहर विधायक शैलेश पाण्डेय, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंग, जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक, विजय केशरवानी, महापौर रामशरण यादव समस्त एमआईसी के सदस्य ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।
इस अवसर पर विधायक शैलेश पाण्डे ने कहा कि स्व. मिनी माता छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद रही. संत बाबा गुरूघासी दास के परिवार से उनका संबंध रहा. एक विमान दुर्घटना में वो काल कल्वित हो गई, आज भी मिनी माता के बताये रास्ते पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और गरीबों के लिए कार्य कर रही है। मिनी माता का सपना था कि जब छत्तीसगड़ राज्य बने तो सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बने और उसी राह पर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार कार्य कर रही है। कांग्रेस पार्षद दल की बैठक के दौरान भी स्व. मिनी माता को श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा पाण्डे, महिला पार्षद शहजादी कुरैशी, स्वर्णा शुक्ला, सीमा घृतेश, गायत्री साहू, संगीता तिवारी सहित पूर्व शहर अध्यक्ष रविंन्द्र सिंग, सभापति शेख नजीरूद्दीन, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विष्णु यादव भी उपस्थित थे।