हत्या के पांच आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया


बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  मृतक सुनील सारथी पिता स्वर्गीय बुधिया राम 22 साल निवासी मुरुम खदान अटल आवास अशोक नगर सरकंडा की नानी चरण बाई अपनी सौतेली बेटी  कामता को बचपन से रखी थी।  जिसे मां की मृत्यु के पश्चात क्वार्टर को कामता को दिलाने के लिए मोहल्ले के लोग लड़ाई झगड़ा करते थे।  तथा मृतक के नाम एवं मृतक की मां के नाम से क्वार्टर को नहीं दिलाएं  जो आरोपी राम जी यादव द्वारा मृतक की मां  को पकड़ कर खींच कर घर से बाहर निकालकर मोहल्ले वालों के साथ मिलकर कामता को क्वार्टर दिला दिए। इसी बात पर से  मृतक सुनील सारथी के साथ लड़ाई झगड़ा  आरोपी गण करते रहते थे। उसी लड़ाई झगड़ा क्वार्टर की बात को लेकर दिनांक 15 सितम्बर को रात्रि 8:30 बजे करीब तालाब के पास रोड पर  मृतक सुनील सारथी को रामजी यादव तथा उसका लड़का पिंकू यादव ,बजरंग यादव ,बबला, लल्ला  एवं अन्य लोग जान से मारने के लिए हाथ मुक्का लात घुसा से जमीन पर लेटाकर मारपीट किए थे  ।  जो  मृतक सुनील  सारथी को डायल 108 द्वारा बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था ।जहां दौरान उपचार के दिनांक 21सितम्बर 2020 को मृतक सुनील सारथी की मृत्यु हो गई। थाना सरकंडा को सूचना प्राप्त होने पर मर्ग  एवं अपराध धारा 302,147 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना  में लिया जाकर आरोपियो की पता तलाश आरम्भ की गई । जो आरोपी (1) रामजी यादव पिता स्व. फगुआ यादव 60 साल (2) बजरंग यादव उर्फ भोलू पिता संतोष यादव 25 साल (3) अक्षय दुबे  उर्फ लल्ला पिता कन्हैयालाल दुबे 20 साल (4) पिंकू यादव उर्फ लक्ष्मी प्रसाद यादव पिता सुखीराम यादव उम्र 22 साल(5) नवल राव भोसले उतावला राव पिता गणेश राव भोसले उम्र 42 साल सभी निवासी अटल आवास मुरूम खदान अशोक नगर थाना सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है  । अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!