हनुमान चालीसा का रोजाना 5 बार पाठ करें, कोरोना होगा खत्म : साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर


भोपाल. जहां दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन खोजने में जुटे हैं, वहीं बीजेपी (BJP) सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने इसे खत्म करने का उपाय बता दिया. सांसद प्रज्ञा की मानें तो हनुमान चालीसा के पाठ से कोरोना (coronavirus) जैसी महामारी खत्म हो सकती है. बता दें कि प्रज्ञा सिंह भोपाल लोकसभा सीट से सांसद हैं. उन्होंने लोगों से हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की है.

प्रज्ञा ने एक ट्वीट करके कहा है, ‘आइए हम सब मिलकर कोरोना वायरस महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें.’

ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘आज 25 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें.’ प्रज्ञा ने कहा, ‘पांच अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें.’ पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास समारोह है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!