हफ्ते भर में ठीक करें राजकिशोर नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था : कमिश्नर

बिलासपुर. मंगलवार की सुबह कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने राजकिशोर नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर जोन कमिश्नर पर नाराजगी जाहिर करते हुए हफ्ते भर के भीतर सफाई व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय द्वारा सफाई व्यवस्था और बेहतर करने हर रोज अलग-अलग क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार की सुबह अशोक नगर सरकंडा मुख्य मार्ग होते हुए राजकिशोर नगर क्षेत्र एवं मोपका मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जगह-जगह कचरे के ढेर मिलने सफाई कर्मचारियों के कार्यों की स्थिति एवं संख्या  स्पष्ट नहीं होने पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने जोन कमिश्नर अधिकारियों पर जमकर नाराजगी जाहिर की गई।  निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पांडे ने राजकिशोर नगर पूरे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था हफ्ते भर के अंदर ठीक करने के निर्देश दिए। निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र में सफाई के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है जगह-जगह कचरे के ढेर मिलना आम बात है। उन्होंने जोन कमिश्नर, ठेकेदार,  स्वास्थ्य अधिकारी एवं उपायुक्त को एक साथ बैठकर क्षेत्र की सफाई का प्रॉपर प्लान बनाने और सफाई कराने के निर्देश दिए। मांग के अनुसार क्षेत्र में संसाधन बढ़ाने की बात कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कही।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री खजांची कुमार, अधीक्षण अभियंता श्री सुधीर गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओंकार शर्मा, नोडल अधिकारी अनुपम तिवारी सहित लायन सर्विसेज एवं दिल्ली एमएसडब्ल्यू सलूशन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

15 जनवरी तक हो मैदान का निर्माण : कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने साइंस कॉलेज स्थित निर्माणाधीन मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने जहां मैदान, सभा स्थल, पार्किंग आदि की जानकारी ली और 15 जनवरी तक मैदान निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!