हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल गाडी के परिचालन में 08 फेरे के लिए विस्तार

बिलासपुर.यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद््देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा गाडी संख्या 01661/01662 हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस के परिचालन में माह सितम्बर 2019 तक विस्तार किया जा रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर यार्ड का आधुनिकीकरण हेतु नान इंटरलाकिंग का कार्य के फलस्वरूप इस गाडी को दिनांक 06 अगस्त से 28 अगस्त 2019 तक (04 फेरे) परिवर्तित मार्ग व्हाया बीना-कटनी मुरवारा से परिवर्तित समयानुसार चलाई जाएगी साथ ही 03 सितम्बर से 25 सितम्बर 2019 तक (04 फेरे) इसे नियमित मार्ग से नियमित समयानुसार चलाई जाएगी। यह गाडी 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 11 शयनयान, 04 एसी-3, 01 एसी-2 तथा 01 एसी प्रथम सह एसी-2 सहित 21 कोचों के साथ चलेगी। गाडी संख्या 01661 हबीबगंज-पुरी हबीबगंज से प्रत्येक मंगलवार को तथा गाडी संख्या 01662 पुरी-हबीबगंज पुरी से प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी।