हमने ठाना है, करोना को हराना है : 7 एक्स वेलफेयर टीम के सदस्यों ने चलाया मास्क जागरूकता अभियान, लोगों को किया जागरूक
पिछले कुछ सप्ताह से लगातार, 7X वेलफेयर टीम द्वारा मास्क जागरूकता अभियान नोयडा के विभिन्न हिस्सों और बाजारों में चलाया जा रहा है, आज 10 अगस्त को भी इस अभियान को आगे बढ़ाने के कड़ी में 8 वा मास्क जागरुकता अभियान दिल्ली मेट्रो रेल कोरोपोरेशन की सेक्टर 50 की साइट और सेक्टर 51 के विभिन्न बाजारों में जाकर वहा के स्टाफ, मजदूरों के साथ और बाजारों में मीले तमाम लोगो को बच्चो द्वारा बनाये गए छाया चित्र और पोस्टर के माध्यम से मास्क के बारे में जागरूक किया गया, मास्क कैसे लगाना है क्यों लगाना है, सर्जिकल मास्क क्यों नहीं लगाना है, सूती कपड़े के मास्क को ज्यादा यूज़ करे।
DMRC के साइट पे लगभग 200 मजदूरों को मास्क व सोशल डिस्टन्सिंग के महत्व के बारे में समझाया गया और कुछ सूती कपड़ों के बने मास्क भी दिया गया । 7X वेलफ़ेयर टीम का लोगों को मास्क लगाने के प्रति प्रेरित करने का प्रयास जारी है। जल्द ही टीम नोयडा के गांवो में जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास प्रारम्भ करेगी। इस टीम में 7x के गिरिराज बेहेडिया, ब्रजेश शर्मा, निशा राय, मिनाक्षी त्यागी, श्रेया शर्मा और ओपी सागर का सहयोग मिला।