हमास ने अल-अक्सा मस्जिद में उल्लंघन जारी रहने के लिए इजरायल को ठहराया जिम्मेदार, दी चेतावनी

गाजा. हमास (Hamas) ने जेरूसलम (Jerusalem) में स्थित अल-अक्सा मस्जिद (Al Aqsa Mosque) में उल्लंघन करने के बारे में इजरायल (Israel) को चेतावनी दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हमास के आर्म्ड विंग अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबेदा ने शनिवार को एक संक्षिप्त संदेश में यह चेतावनी जारी की, जहां उन्होंने मस्जिद में उल्लंघन जारी रहने के लिए इजरायल को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया.

अबू ने कहा, “अल-अक्सा मस्जिद में जो होता है..क्या हमला करने, उकसाने या उपासकों के खिलाफ खतरनाक व्यवहार, कब्जे की आड़ में विस्फोट का कारण होगा.” उन्होंने कहा, “हम लंबे समय तक धैर्य नहीं बनाए रख सकते.”

फिलिस्तीनी और इजरायली सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात को फिलिस्तीनी लड़ाकों ने गाजा पट्टी से दक्षिणी इजरायल में तीन प्रोजेक्टाइल फायर किए. इजराइल रेडियो ने बताया कि दो रॉकेटों को रोक दिया गया और एक तीसरा एक खाली मैदान में गिरा जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ. हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.



Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!