हमास ने गजा पट्टी से उड़ाए विस्फोटक भरे गुब्बारे, इजराइल ने फाइटर जेट से दिया जवाब


गजा. फिलीस्तीन (Palestine) के आतंकी संगठन हमास (Hamas) ने गुरुवार को दिन भर गजा ( Gaza)पट्टी क्षेत्र से विस्फोटक भरे विशालकाय गुब्बारे भेजकर इजराइल को दहलाने की कोशिश की. इजराइल ने हमास के इस दुस्साहस का जवाब देते हुए फाइटर जेट से उसके भूमिगत ठिकानों पर बम बरसाए. इजराइल ने साफ किया कि वह अपने नागरिकों पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं करेगा.

बता दें कि फिलीस्तीन के गजा पट्टी क्षेत्र पर हमास ने कब्जा कर रखा है. जहां से वह आए दिन इजराइल पर हमले की कोशिश करता रहता है. हमास के इन हमलों पर इजराइल भी सख्ती से प्रतिक्रिया देता है और अपने एक नागरिक की मौत का बदला उसके कई आतंकियों को मारकर लेता है. गुरूवार को हमास ने नई चाल चलते हुए विशालकाय गुब्बारों में बम विस्फोटक बांधकर उन्हें इजराइल के अधिकार वाले क्षेत्र में उड़ा दिया.

इजराइली सुरक्षाबलों ने जब इन गुब्बारों पर गोलियां चलाई तो उनमें बंधेबम विस्फोट के साथ नीचे गिरने लगे. इससे कुपित होकर इजराइल ने अपने फाइटर जेट हवा में उड़ा दिए. जिन्होंने गजा पट्टी में बने हमास के भूमिगत ठिकानों पर जमकर बम बरसाए. बाद में इजराइली सेना ने ट्वीट करके कहा कि वह अपने नागरिकों पर किसी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं करेगी और उसका बदला आतंकियों से लेती रहेगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!