हम सब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हवाई सेवा के लिए संघर्ष करें : महापौर


बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखण्ड धरना आंदोलन लगातार 200वें दिन जारी रहा। धरना आंदोलन में समिति के प्रतिनिधियों सभी सदस्यों ने भागीदारी की। गौरतलब है कि बिलासपुर में सर्वसुविधायुक्त एयर पोर्ट की मांग पर व्यापक जनसमर्थन समिति को प्राप्त हो रहा है। समिति के सभी सदस्यों ने धरने के 200वें दिन भी उसी बात को दोहराया जो उन्होंने पहले दिन कही थी कि जब तक महानगरों तक सीधी हवाई सेवा बिलासपुर एयरपोर्ट से चालू नहीं होगी तब तक यह अखण्ड धरना जारी रहेगा। समिति के सदस्यों से महामहिम राज्यपाल ने मिलने की अनुमति दे दी है।

धरने को संबोधित करते हुए बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने कहा कि बिलासपुर को हवाई सुविधा बहुत पहले मिल जानी थी और अब भी देर नही हुई है। जरूरी है इस बात कि की हम सब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हवाई सेवा के लिए संघर्ष करें ताकि हवाई सेवा जल्द ही प्रारंम्भ हो सके। आज हवाई सेवा धरना का 200वां दिन है परन्तु केन्द्र सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। सभा को संबोधित करते हुए रामशरण यादव ने बिलासपुर के व्यवसायिक, प्रशासनिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक बार बिलासपुर से महानगरों तक सीधी हवाई सेवा प्रारंम्भ हो जायेगी तो हम 10 वर्षो में ही रायपुर की बराबरी कर लेंगे। सभा को संबोधित करते हुए महेश दुबे ने कहा कि बिलासपुर शहर के विकास की केवल बाते की जा रही हैं। वही धरातल पर देखा जाये तो विकास अधूरा है। छत्तीसगढ़ में खनिज निकालने के लिए तो सरकारे तत्पर रहती है, परन्तु आवागमन की सुविधा के लिए कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह कहना अब गलत है कि हवाई सुविधा केवल बड़े लोगों के लिए ही आवागमन का साधन है, आवश्यकता पड़ने पर मध्यम वर्गीय भी छोटे व्यापारी भी साल में एक-दो बार इसका उपयोग कर रहे है। धरने में अशोक भण्डारी, अभयनारायण राय, देवेंन्द्र सिंह, समीर अहमद, बद्री यादव, मनोज तिवारी, केशव गोरख मनोज श्रीवास, बबलू जार्ज, संतोष पीपलवा, कमल सिंह, सालिकराम पाण्डेय, अखिल अली, संजय पील्ले, विभूतिभूषण आदि सदस्य उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!