हरभजन को रास नहीं आई ‘भारतीय टीम’, गांगुली से की चयनसमिति में बदलाव की अपील

नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज (West Indies) से दो-दो हाथ करेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो चुकी है, जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम नहीं है. संजू का टीम में ना होना हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) समेत कई लोगों को अखर रहा है. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने तो इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से चयन समिति में बदलाव करने की अपील ही कर डाली है. हरभजन ने कहा है कि चयन समिति में मजबूत लोग होने चाहिए. 

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) वाली चयन समिति ने हाल ही में विंडीज सीरीज के लिए टीम चुनी जिसमें संजू सैमसन को नहीं चुना गया. इसके बाद चयन समिति की काफी आलोचना हो रही है. संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह मिली थी लेकिन वे अंतिम-11 में नहीं खेल पाए थे. 

जू सैमसन को टीम से हटाए जाने के बाद तिरुवंनतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने निराशा जताते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘संजू सैमसन को बिना मौका दिए हटा दिया गया है. इस बात से काफी निराश हूं. वे तीन टी20 मैचों में पानी पिलाते हुए देखे गए थे. क्या वे उसकी बल्लेबाजी देख रहे थे या दिल?’

हरभजन सिंह ने सोमवार को शशि थरूर के ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है कि वे उसका दिल देख रहे थे. चयन समिति में बदलाव होना चाहिए. वहां मजबूत लोगों की जरूरत है. उम्मीद है दादा (सौरव गांगुली) ऐसा करेंगे.’

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) तीन टी20 मैच खेलने हैं. इसकी शुरुआत छह दिसंबर को मुंबई से होगी. इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति ने 21 नवंबर को भारतीय टीम की घोषणा की थी. टीम इस प्रकार है. 

भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार.

भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!