May 24, 2020
हरा सोना खपाने के फ़िराक में घूम रहे थे आरोपी, पत्ती सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर अनुभाग के वन परिक्षेत्र रघुनाथनगर अंतर्गत वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। बीती रात उत्तरप्रदेश से छतीसगढ़ में तेंदूपत्ता खपाने के फिराक में आठ मोटर सायकल समेत तीस हजार के तेंदूपत्ता को पकड़ने में विभाग को सफलता मिला है। आपको बता दें बलरामपुर जिला तीन प्रादेशिक सीमाओं से लगा हुआ है यहां तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान प्रदेश के बाहर से छत्तीसगढ़ में खपाने हेतु लोग तेंदूपत्ता लेकर छत्तीसगढ़ में हो जाया करते हैं वही कुछ ही स्थानीय लोगों की मिलीभगत से दूसरे प्रदेश के पत्तों को यहां खापाने की फिराक में रहते हैं लेकिन बीती रात वन परिक्षेत्र रघुनाथनगर अंतर्गत उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे ग्राम बभनी,झापर, में विभाग ने 8 बिचौलियों से 30000 की कीमत की पत्ती व 8 नग मोटरसाइकिल जब्त की है। इस संबंध में विभाग के एसडीओ श्याम सिंह देव ने बताया कि लाकडाउन के कारण प्रदेश में आवागमन के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं जेसीबी से उन्हें खुदवा दिया गया है।
उसके बावजूद भी बिचौलिए मोटरसाइकिल का सहारा लेकर छत्तीसगढ़ तेंदूपत्ता खपाने के फिराक में आते रहते हैं।जिसे वन विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए पकड़ा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य में तेंदू पत्ते की 18 सौ रुपए प्रति मानक बोरा तथा मध्य प्रदेश में 25 सो रुपए प्रति मानक बोरा रेट है। छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए सबसे ज्यादा ₹4000 प्रति मानक बोरा तथा अन्य कई सुविधाएं दी जा रही हैं। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में ज्यादा रेट होने के कारण बिचौलिए अन्य राज्यों की पत्तियां यहां खपाने का रुख करते हैं। सभी पकड़े गए वाहनों को राजसात की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान वाड्रफनगर परीक्षेत्र के एसडीओ,उप प्रबंध संचालक तेंदूपत्ता संग्रहण आरबी पटेल,रेंजर व वन विभाग अमला सक्रिय रहा।