हरिचरण के लिये सुकून लेकर आया किसान न्याय योजना


बिलासपुर. बिल्हा विकासखंड के ग्राम नवगवां के 55 वर्षीय किसान हरिचरण सूर्यवंशी के लिये राजीव गांधी किसान न्याय योजना सुकून लेकर आया है। हरिचरण का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये जारी लाॅकडाउन के कारण पिछले दो महीने से काम-धंधा बंद था। ऐसे समय में छः सदस्यीय परिवार का पालन-पोषण एवं खरीफ फसल की तैयारी काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा था। ठीक समय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रथम किश्त की राषि 8 हजार रूपये मिला। यह राषि बहुत ज्यादा तो नहीं है, पर उचित समय में दिये जाने से खरीफ फसल के लिये खेतों की तैयारी व खाद-बीज खरीद सकेगा। उन्होंने बताया कि सेवा सहकारी समिति सेंदरी के माध्यम से 45 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर बिक्री किया था। हरिचरण का कहना है कि साढ़े तीन एकड़ जमीन में धान की फसल लगाता है, जिससे अपने छः सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण करता है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर बिक्री किये गये धान की राशि पहले ही भुगतान हो चुका है। बोनस की राशि शेष थी। उक्त बोनस की राशि को राज्य सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मई महीने में बैंक खाते के माध्यम से प्रथम किश्त के रूप में भुगतान किये हैं। उक्त राशि उचित समय में मिलने से मैं बहुत खुश हूं और प्रदेश सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रदेश सरकार ने खेती-किसानी के समय में यह राषि प्रदान कर हमें आर्थिक तंगी से बचा लिया है। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले के एक लाख से अधिक धान उत्पादक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाभान्वित हुए हैं, जिले के किसानों के खाते में 85 करोड़ 66 लाख 82 हजार रुपये प्रथम किश्त की प्रोत्साहन राशि के रूप में पहुंची है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!