हर पल हर कदम अपने बिलासपुर के साथ है – जज़्बा

बिलासपुर. सारा देश कोरोना के कहर के साये में जी रहा है, जिस से हमारा छत्तीसगढ़ और बिलासपुर शहर भी अछूता नहीं है , हर स्तर पर शासन, प्रशासन प्रयास कर रहा है लोगों को इस बिमारी से बचाने और जागरूक करने की ।इस बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा और आसान तरीका है स्वयं का जागरूक होना , और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई गाइडलाइन का पालन करते हुवे , कम से कम लोगों के संपर्क में आना , स्वच्छता के साथ साथ स्वयं को सुरक्षित रखना , जिसमे फेस मास्क और हैंड ग्लव्स की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उसी को ध्यान मे रखते हुए शहर की सबसे अग्रणी और हर मामले में बिलासपुर के लिए जी जान लगा देने वाली संस्था जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने आज पहल करते हुवे शहर के चौंक चौराहों पर अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करके एक बार फिर से अपने शहर और मानवता के प्रति अपनी भूमिका निभाई । जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर द्वारा गोविंद इलेक्ट्रिकल अकलतरा की मदद से आज शहर में ट्रैफिक के जवानों के साथ मिलकर सत्यम चौक पर बेवजह घरों से बाहर निकलकर घूम रहे लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई और उनमें से जिनके पास मास्क या हैंड ग्लव्स नहीं थे उन्हें गोविंद इलेक्ट्रिकल्स की तरफ से मुहैया भी करवाया गया।  इसके अलावा वार्ड नं. 20 के पार्षद के साथ मिलकर भी टीम जज़्बा द्वारा वार्ड में काम कर रहे स्वच्छ्ता कर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से हैंड ग्लव्स व मास्क प्रदान किया गया ।    जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी ने बताया कि जब वो आज सुबह गाड़ी में पेट्रोल भरवा कर अपने घर के तरफ जा रहे थे तो सत्यम टाकीज़ चौंक पर ट्रैफिक के जवान आने जाने वालों से हाथ जोड़कर घर से बाहर ना निकलने का निवेदन करते दिखे, साथ ही ये भी देखा कि आधे से ज़्यादा लोग बिना किसी सुरक्षा के बिना मास्क इत्यादि के घूम रहे थे. जिसे देखते हुवे संस्था ने शहर के एडिशनल ट्रैफिक डी एस पी  रोहित बघेल  के सामने उनके साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने और मास्क , हैंड ग्लव्स निःशुल्क उपलब्ध करवाने की इच्छा ज़ाहिर की , जिसे श्री बघेल द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया और चौंक पर खड़े होकर सामाजिक संस्था जज़्बा के सदस्यों को लोगों को जागरूक कर मास्क इत्यादि वितरण की अनुमति प्रदान की ।   200 से ज़्यादा लोगों को मास्क और ग्लव्स वितरित कर जज़्बा द्वारा सबसे हाथ जोड़कर अपने घरों में रहने, कोरोना वायरस से बचने के उपाय करने , अनावश्यक घर से बाहर न आने की अपील की गई ।यह कार्यक्रम ट्रैफिक डी एस पी श्री रोहित बघेल के नेतृत्व और जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की टीम द्वारा आयोजित हुआ।जिसमे आरक्षक रोहित कुमार साहू , प्रधान आरक्षक अशोक कुमार नामदेव , सैनिक शत्रुघ्न साहू ,सैनिक भानु गावस्कर , आरक्षक समृष तिरके , आरक्षक सुशील कुमार ध्रुव , सैनिक संजय शर्मा , और जज़्बा की तरफ से संजय मतलानी , विनय जेपी  वर्मा , आयुष अरोरा , रत्नेश सोनी , महेंद्र कुमार चतुर्थी , विजय वाधवानी , शुभम प्रेमानी शामिल थे ।सुरक्षा के प्रति जागरूक करने से पहले जज़्बा टीम ने स्वयं को भी मास्क और हैंड ग्लव्स से लैस रखा था ताकि लोगों को इनका महत्व समझ आये ।उपरोक्त जानकारी जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी द्वारा दी गई ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!