हर रविवार को महामाया मंदिर में महिला दर्शनार्थियों को अब निःशुल्क चुनरी व श्रृंगार सामग्री का वितरण किया जायेगा

बिलासपुर. रतनपुर सिद्ध शक्तिपीठ माँ महामाया मन्दिर ट्रस्ट रतनपुर के द्वारा प्रत्येक रविवार की सुबह 11 बजे से मंदिर दर्शन करने आने वाली महिलाओं को निशुल्क रूप से चुनरी और माता की श्रृंगार सामग्री का वितरण शुरू किया गया है । जहां पर महिलाएं मां महामाया देवी की दर्शन कर यह सामग्री प्राप्त कर रही है।विश्व विख्यात माँ महामाया देवी मंदिर में श्रद्धालुओ के द्वारा चुनरी और श्रृंगार  सामग्री चढ़ाया जाता था । जो कि महामाया मंदिर मार्ग के दुकानदारों के पास में कम रेट पर बेच दिया जाता था । जिसे दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ के द्वारा दुकानदारों से खरीद कर मां महामाया देवी को चढ़ाया जाता था ।  इस तरीके से दुकानो में बिकने वाली चुनरी और श्रृंगार सामग्री की जब जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने महामाया मंदिर ट्रस्ट के पास मौखिक शिकायत किया । तब ट्रस्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया । जिसके बाद ट्रस्ट में एक बैठक हुई । जहां पर यह निर्णय हुआ कि रोजाना दर्शनार्थियों के द्वारा चढांये जाने वाले चुनरी और श्रृंगार सामग्री को रोजाना जमा किया जाए । जिसे प्रत्येक रविवार की सुबह 11 बजे महामाया मंदिर दर्शन करने आने वाली महिला श्रद्धालुओं को निशुल्क वितरित किया जाएगा । जिसके पश्चात  ट्रस्ट  ने 1 सितंबर से चुनरी और श्रृंगार सामग्री का निशुल्क वितरण शुरू कर दिया है । जहां पर आज रविवार को हजारों की संख्या में महिलाएं मां महामाया देवी की दर्शन पूजा अर्चना कर चुनरी श्रृंगार सामग्री महामाया मंदिर ट्रस्ट से निशुल्क प्राप्त किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह,मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील सोनथलिया,उपाध्यक्ष मनराखन जायसवाल,
सतीश शर्मा,कोषाध्यक्ष भगवान आश्रय जायसवाल,चंद्रिका गुप्ता,मुख्य पुजारी अरुण शर्मा,मोतीचंद जायसवाल,कीमती लाल जुनेजा,सन्तोष शुक्ला,धर्मेंद्र चन्देल के साथ अन्य ट्रस्टीगण उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!