हर व्यक्ति को अपने जीवनकाल में वृक्षों का संरक्षण अवश्य करना चाहिए : सुमन पुरोहित
भोपाल. “नित्य अनंता वेलफेयर सोसाइटी” के प्रयासों का शुभारंभ 27 सितंबर को “मां दुर्गा गायत्री चेतना केंद्र “साईं नाथ कॉलोनी कोलार रोड भोपाल में किया गया. जिसमें सोसायटी की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन पुरोहित, सचिव आदित्य भारद्वाज के विशेष आग्रह पर साई सेवासमिति की अध्यक्ष श्रीमति मंजू मलिक, योग गुरू महेश अग्रवाल, राजेंद्र पुरोहित, संजय लाम्बा, गोपाल कान्हरे, उदयसिंग गहलोत, पाटीदार जी, पुजारी शैलेश भार्गव, अवनीश श्रीवास्तव, बीजेपी अरेरा मंडल मंत्री श्रीमती ममता चौहान, जोशी जी, योगेश वर्मा, श्रेष्ठा वर्मा, दिव्यांक पुरोहित आदि ने मिलकर मंदिर परिसर में पौधारोपण किया. श्रीमति सुमन पुरोहित ने इस अवसर पर पौधे का महत्व समझ्ते हुए हर व्यक्ति को जीवनकाल में वृक्षों को संरक्षण करना चाहिये।
इस अवसर पर योग गुरु महेश अग्रवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रकृति के निकट जाना होगा, आत्मविश्वास के लिए पेड़ों से जुड़ें, जो भी करो जागरूकता में रहकर करो खुशी के अवसरों पर एवं पुण्यतिथि पर पेड़ लगा कर अवसर को आने वाली पीढ़ियों के लिए यादगार बना दें, योग करें स्वस्थ रहें.