हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति जनप्रतिनिधियों के घेराव के लिये करेगी जन-बंधन आंदोलन


बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति जो कि लगातार 214 दिन से अखण्ड धरना आंदोलन चला रही है उसने बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा अब तक किये गये प्रयासों को अपर्याप्त माना है और कहा कि इसी कारण आज भी बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान के मामले में तस्वीर साफ नहीं हुई है।

समिति के द्वारा संबंधित जनप्रतिनिधियों को मांग और आंदोलन के गंम्भीरता को समझाने के लिये 1 जनवरी से ‘‘जन-बंधन’’ आंदोलन प्रारंम्भ करने का निर्णय लिया गया है, और एक-एक कर सभी जनप्रतिनिधियो को घेरा जायेगा। पहले ‘‘जन-बंघन’’ के तहत बिलासपुर के सांसद अरूण साव के नेहरू चौक स्थित शासकीय निवास/कार्यालय के दरवाजे पर ‘‘जन-बंघन’’ लगाया जायेगा। इस दौरान समिति के द्वारा अबतक आंदोलन में शामिल हुए विभिन्न जन संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक सभा भी आहूत की जायेगी। समिति के द्वारा सांसद अरूण साव को 1500 मीटर रनवे पर उड़ान भरने वाले एटीआर 600, बम्बाडियर क्यू 400 और एमब्रेरर विमानों के बारे में तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जायेगी जिसके अनुसार यह सभी विमान बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान भरने में सक्षम सिद्ध होंगे।

आज 214वें दिन की अखण्ड धरना सभा में मोपका क्षेत्र के साखन लाल दर्वे ने कहा कि बिलासपुर में एयरपोर्ट होने पर मोपका ही नहीं सीपत तक पूरा शहर हो जायेगा। मोपका के ही डॉ0 संतोष साहूं के अनुसार बिलासपुर के सांसद अरूण साव को क्षेत्र की मांग को और दमदारी से रखने की आवश्यकता है। सूर्यवंशी सेना के नागेन्द्र दयाल पत्रवानी ने रेलवे जोन आंदोलन को याद करते हुये केन्द्र सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सभा को सर्वश्री मनोज तिवारी, महेश दुबे, रविन्द्र सिंह, रामा बघेल, पंकज सिंह, ब्रम्हदेव सिंह, अभिषेक चौबे आदि ने भी संबोधित किया। धरने में देवेंन्द्र सिंह ठाकुर, अशोक भण्डारी, समीर अहमद बबला, अकिल अली, नवीन वर्मा, रघुराज सिंह, पवन पाण्डेय, संजय पिल्ले, केशव गोरख, ललित किशोर व्यास, विभूतिभूषण गौतम, और सुदीप श्रीवास्तव शामिल हुये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!