हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के सदस्यों ने स्पाईस जेट और इंडिगो एयर लाईन के अधिकारियों से साधा संपर्क


बिलासपुर. हवाई सुविधा जनससंघर्ष समिति ने निजी एयरलाईन कंपनियों से चर्चा के क्रम में स्पाईस जेट एयरलाईन और इंडिगो एयर लाईन के अधिकारियों से भी बातचीत की। गौरतलब है कि एयर इंडिया की सहायक कंम्पनी अलायंस एयर के अलावा स्पाईस जेट और इंडिगो के पास बड़ी संख्या में 72 और 78 सीटर विमान मौजूद है और निकट भविष्य में वे ऐसे और विमान हासिल करने की प्रक्रिया में है। दोनों ही कंम्पनियों के अधिकारियों ने बिलासपुर से उड़ानों के लिए कार्मशियल सर्वे कराने का भरोसा दिया।

विगत दिनों संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने जबलपुर जाकर फ्लाई बिग एयर लाईस के अधिकारियों से मुलाकात की थी हालांकि वह नयी एयरलाईन है और उनके पास फिलहाल दो ही एटीआर 600 (72 सीटर) विमान है। इसलिए बड़ी एयरलाईन से सम्पर्क साधना आवश्यक था। उल्लेखनिय है कि स्पाईस जेट अपने 78 सीटर विमान से जबलपुर से बैंगलोर सीधी उड़ान संचालित कर रहा है। जिसकी हवाई मार्ग से दूरी 1163 कि0मी0 है अर्थात् स्पाईस जेट के विमान बिलासपुर से दिल्ली, मुम्बई, बैंगलोर, पुणे, कोलकाता और हैदराबाद सभी जगह सीधी उड़ान देने में सक्षम है। स्पाईस जेट कम्पनी ने पहले ही बिलासपुर-प्रयागराज-दिल्ली मार्ग पर उड़ान 4.0 में टेंडर डाल रखा है जिसका परिणाम अपेक्षित है। स्पाईस जेट और इंडिगो दोनों ही कंम्पनी के अधिकारियों ने बिलासपुर से महानगरों हेतु उड़ान के लिए आवश्यक कार्मशियल सर्वे कराने का भरोसा दिया।

अखण्ड धरना के 219 दिन संघर्ष समिति के अशोक भण्डारी, जयपाल मुदलियार, बद्री यादव, राकेश शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, रशीद बख्श, केशव गोरख, श्री चंद माखीजा, संजय पिल्ले, रघुराज सिंह ठाकुर, रंजित सिंह खनूजा, पवन पाण्डेय, गोपाल दुबे, हृदयेश केशरी, नवीन वर्मा, विभूति भूषण गौतम, अभिशेक चौबे, नरेश यादव, भुवनेश्वर शर्मा, अकिल अली, हुसैन चश्मा वाला और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!