हवाई सुविधा जन आंदोलन अखंड धरना : 13 वें दिन पाटिलीपुत्र संस्कृति विकास मंच और भोजपुरी समाज बिलासपुर धरने पर बैठा

बिलासपुर.हवाई सुविधा जन संघर्श समिति का अखंड धरना आंदोलन लगातार 13 वें दिन जारी रहा। आज धरना आंदोलन में पाटिलीपुत्र संस्कृति विकास मंच और भोजपुरी समाज बिलासपुर के प्रतिनिधि भी आंदोलन में भागीदारी किये। बिलासपुर में सर्वसुविधायुक्त एयरपोर्ट की मांग पर व्यापक जनसमर्थन समिति को प्राप्त हो रहा है और इस सिलसिले में समिति का आग्रह है कि लंबे समय तक आंदोलन को जारी रखने की आवष्यकता के मद्दे नजर प्रतिदिन एक-एक संगठन प्रमुख रूप से भागीदारी करे। धरना आंदोलन के दौरान हवाई सुविधा जन संघर्श समिति की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य सरकार की ओर से पहल करते हुये एक पत्र केन्द्र सरकार को हवाई सुविधा के लिए भेजा गया है, वह हालांकि सार्थक पहल है, लेकिन समिति इस पहल से पूरी तरह संतुश्ठ नहीं है। इस संबंध में ब्यौरा देते हुये बताया गया कि बिलासपुर से लखनऊ-वाराणसी-पटना-रांची आदि स्थान के लिए उड़ान से अधिक आवष्यक दिल्ली-मुंबई-कोलकाता-बैंगलौर आदि महानगरों तक सीधी हवाई सुविधा दिया जाना जरूरी है। राज्य सरकार ने आंदोलन के 12 दिन बाद यह पहल की है, उसका स्वागत अवष्य है, परन्तु बिलासपुर में रायपुर की तरह पूर्ण सुविधायुक्त एयरपोर्ट के लिए भी स्वीकृति आवष्यक है। इस हेतु आवष्यक भूमि की व्यवस्था राज्य सरकार को करनी है और लगभग लागत 150 करोड़ रूपये केन्द्र सरकार से मंजूर कराने होगे। समिति ने यह घोशणा की वह इस संबंध में एक ज्ञापन उचित माध्यम से राज्य सरकार को भेजेगी।
आज की सभा को संबोधित करते हुये पाटिलीपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष प्रवीण झा ने कहा कि राज्य बनने के 19 साल के अंदर बिलासपुर और रायपुर में विकास का अंतर 10 गुना हो गया है और इसके लिए जनप्रतिनिधि के साथ-साथ आम जनता भी जिम्मेदार है। बिलासपुर ने आंदोलन और संघर्श करने की आदत छोड़ दी थी, आज हम पुनः संघर्श कर रहे है और यह आंदोलन सफल होगा। भोजपुरी समाज के सचिव आर.पी. सिंह ने कहा कि राघवेन्द्र राव सभा भवन वो जगह है जिसके जन आंदोलन ने केन्द्र सरकार को झुका कर असंभव सा लगने वाला रेल्वे जोन हासिल किया है। अतः कोई कारण नहीं है कि हमारे जनसंघर्श से यह मांग अधूरी रह जाये। समाज के ही रौषन सिंह ने कहा कि पूरा समाज और युवा षक्ति विषेश रूप से आंदोलन के साथ है और चाहे कितना ही लंबा आंदोलन चलाना पड़े, अब ये बंद नहीं किया जायेगा। आज की सभा को सर्वश्री जसबीर गुंबर, राकेष षर्मा, राजेष जायसवाल, महेष दुबे आदि ने भी संबोधित किया।
आज के धरने में पाटिलीपुत्र संस्कृति विकास मंच की ओर से ऐ.के.सिंह, विनोद कुमार सिन्हा, गौरीष्ंाकर गुप्ता, ओमप्रकाष गुप्ता, रामप्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, आकाष ताम्रकार, आदित्य गोले, षिवेन्द्र गोले, रविन्द्र कछवाहा, विकास दुबे, सैययद षैाकत अलि, सुजीत मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, षेैलेन्द्र सिंह राजपूत, संजय कुमार षर्मा, बिहारी लाल, अमर कांत चैधरी आदि भी आंदोलन में षामिल हुये और भोजपुरी समाज बिलासपुर की तरफ से मुकेष झा, पी.सी.झा आदि षामिल हुये।
आज धरना आंदोलन में रोज षामिल होने वाले अन्य प्रमुख जनों में सर्वश्री रामदुलारे रजक, अषोक भण्डारी, डाॅ.तरू तिवारी, सुदीप श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिह, यतीष गोयल, बद्री यादव, दीपांषु श्रीवास्तव, अनिल षुक्ला, अभिशेक सिंह, राजा अवस्थी, गोपाल दुबे, भुट्टो राज, केषव गोरख, अमित नागदेव, विजय गुर्जर, राजेष जायसवाल, राजू खटिक, कमलेष दुबे, संजय पिल्ले जसबीर गुंबर, सुधीर चैधरी, राजकुमार तिवारी, अनिल ष्ुाक्ला, सुधीर कुमार, अजीत पंडित, बजरंग गुप्ता आदि लोगो ने अपना समर्थन दिया। चैदहवें दिन धरना आंदोलन में जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर के प्रतिनिधि षामिल होगें।