हवाई सुविधा जन आंदोलन : धरना स्थल आने पर विधायक धरमजीत सिंह और रश्मि सिंह का समिति ने माना आभार

बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 39वें दिन युवा मंच सिरगिट्टी धरने पर बैठे। धरना स्थल पर विधानसभा में बिलासपुर हवाई अड्डें के विकास के लिए अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करने वाले लोरमी के विधायक धरमजीत सिंह एवं तखतपुर की विधायिका रश्मि आशीष सिंह का आगमन हुआ इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने इनका स्वागत करते हुए आभार माना एवं आगे के संघर्ष में सहयोग की अपील की। गौरतलब है कि गत 29 नवम्बर को विधानसभा में बिलासपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्तुत संकल्प न केवल सर्वसम्मति से पास हुआ था बल्कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा रू 27 करोड का आबंटन भी बिलासपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए किया गया था। यह संकल्प लोरमी के विधायक धरमजीत सिंह ने प्रस्तुत किया था। जिस पर तखतपुर की विधायिका रश्मि आशीष सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, मस्तूरी विधायक डाॅ0 कृष्ण मूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह समेत संभाग के अनेको विधायक ने इसके समर्थन में तथ्य रखे थे। स्वयं विधानसभा अध्यक्ष डाॅ0 चरणदास महंत ने सक्रिय भूमिका निभाते हुये संकल्प को सर्वसम्मति से पास कराया। आज धरना स्थल आने पर पुष्प गुच्छ और शाल श्रीफल भेट कर माननीय विधायक द्वय धरमजीत सिंह और रश्मि सिंह का स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुये विधायक द्वय ने कहा कि वे जब तक बिलासपुर से हवाई सुविधा प्रारंभ नही हो जाती तब तक समिति द्वारा जारी जनसंघर्ष के सहभागी है। धरमजीत सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियेां केा चेताते हुये कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट का काम पूरी गुणवत्ता के साथ और शीघ्र किया जाना है, इस हेतु किसी प्रकार की देरी बर्दास्त नही की जायेगी। रशिम सिंह ने रनवे विस्तार के लिए आवश्यक भूमि की व्यवस्था तुरन्त कराये जाने की मांग दोहरायी है। धरने में सिरगिट्टी युवा मंच के संयोजक पुष्पेंद्र साहू ने कहा बिलासपुर में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था तो हो गई है परन्तु केन्द्र सरकार से लायसेन्स लेना और उडानों का संचालन होना अभी बाकी है। मंच की ओर से ही आलोक पाण्डेय ने अपना वक्तव्य देते हुये कहा कि सिरगिट्टी के युवा साथी प्रजातांत्रिक ढंग से लडी जा रही इस लडाई में अपना पूरा सहयोग देने के लिए तत्पर है। मंच की ओर से बोलते हुये संरक्षक पवन साहू ने कहा कि समिति के द्वारा धरना आंदोलन सतत रूप से जारी रखने का निर्णय उचित है और बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उडान होने पर ही इस रोका जायेगा। सभा में बोलते हुये श्याम मूरत कश्यप ने अपनी बात कहते हुये कहा कि राज्य सरकार के द्वारा अपना कार्य पूर्ण करने के बाद अब यह केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह शीघ्रतापूर्वक बिलासपुर से महानगरों तक हवाई सुविधा चालू करवाये। उन्होंने आंदोलन के माध्यम से जारी जनदबाव को बनाये रखने की आवश्यक बतायी। सभा को रजनी साहू, रोहित तिवारी, आलोक साव, सुशांत शुक्ला , गोपाल दुबे, रीना साहू, कामता यादव, रवि साहू, कमल सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया। धरना आंदोलन में शंकर सिंह परिहार, विक्रान्त बोले, दिनेश निर्मलकर, भुट्टो राज, सत्येन्द्र द्विवेदी, प्रकाश दुबे, अरूण पटेल, अरविन्द रजक, राम किशोर मिश्रा, रितिक रजक, के.राम बाबू, आनंद पाटले, शिवम अवस्थी, भुनेश्वर शर्मा, गुल्लू रामू साहू, अरविन्द ओझा, मनोज कुमार गुप्ता, रितेश लदेर, चंदन, अमित नागदेव आदि उपस्थित थे। समिति की ओर से अशोक भण्डारी, बद्री यादव, समीर अहमद, साबर अली, पप्पू तिवारी, शेख अल्फाज-फाजू, रघुराज सिंह, बेदूराम साहू, संतोष पिपलवा, शिवम अवस्थी-सचिव बिल्हा, धु्रव श्रीवास, प्रेमदास मानिकपुरी, विरेन्द्र सोमावार, गौरीशंकर यादव, सुदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!