हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा – महानगरों तक उड़ान और वी.जी.एफ सब्सिडी के लिए सांसदगण बनाएं दबाव
बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 189वें दिन जारी रहा। समिति ने क्षेत्रीय सांसदों से बिलासपुर से महानगरों तक उड़ान स्वीकृत कराने और वी.जी.एफ सब्सिडी के लिए 600 किमी की बाधा हटाने के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया। गौरतलब है कि बिलासपुर से भोपाल तक की उड़ान स्वीकृत की जा चुकी है परन्तु अंचल की वास्तविक मांग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद आदि महानगरों तक सीधी उड़ान की है।
जानकार इस बात पर आशंका जता रहे है कि कहीं बिलासपुर-भोपाल उड़ान के नाम पर झुनझुना पकड़ाकर बाद में बिलासपुर से उड़ान का स्टेटस छीन तो नहीं लिया जायेगा, क्योंकि वर्तमान में बिलासपुर से भोपाल का सीधा नाता व्यापारिक और राजनीतिक दोनों ही रूप से पहले जैसा नहीं है। बिलासपुर से भोपाल उड़ान को ही आगे दिल्ली या मुंबई तक बढ़ाया जा सकता है, परन्तु ऐसा नही किया जा रहा है। इसी तरह बिलासपुर-प्रयागराज-दिल्ली रूट पर उड़ान 4.0 योजना के तहत टेंडर आने के बावजूद यह उड़ान अब स्वीकृत नहीं की गई है। महानगरों तक उड़ान स्वीकृत होने में वीजीएफ फन्डिग की 600 किमी की बाध्यता एक बड़ा रोड़ा है। उड़ान योजना में पहले तीन साल इस तरह की कोई बाधा नहीं थी और 2000 किमी तक की उड़ान पर सब्सिडी दी गई है। सांसदगण चाहे तो इन तर्कों के आधार पर दबाव बनाकर यह बाधा दूर करा सकते है। समिति महानगरों तक उड़ान और वीजीएफ सब्सिडी के संबंध में सासदों से गम्भीर पहल करने की मांग करती है। धरने में हवाई सुविधा समिति के सदस्य रामशरण यादव, राकेश शर्मा, बद्री यादव, अभिशेक चौबे, नवीन वर्मा, शालिक राम पाण्डेय, राकेश कुमार दूबे, नरेश यादव, विभूतिभूशण गौतम, अशोक भण्डारी, देवेन्द्र सिंह बाटू, संतोष पीपलवा, समीर अहमद, संजय पिल्ले, बबलू जार्ज, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, मनोज तिवारी, केशव गोरख आदि शामिल हुए।
गुरूनानक चौक तोरवा में आज होगा नुक्कड़ सभा का आयोजन
गुरूनानक चौक में 4दिसम्बर 5ः30 बजे नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया है, इसमें क्षेत्र के नागरिकों और समिति के सदस्यों से पहुंचने की अपील है।