हवाई सेवा राज्य सरकार की जीत व बिलासपुर के नागरिकों का आंदोलन : अभय नारायण राय
बिलासपुर. राज्य सरकार की इच्छाशक्ति के कारण और बिलासपुर के नागरिकों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप केंद्र सरकार ने बिलासपुर से भोपाल और भोपाल से बिलासपुर के हवाई सेवा की घोषणा की है प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने इसे राज्य सरकार की जीत बताया और कहां बिलासपुर के नागरिकों के आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री ने चकरभाटा चकरभाटा एरोड्रम के लिए जो सुविधा उपलब्ध कराई जिसकी वजह से आज हवाई सेवा प्रारंभ हो रही है इसके लिए कांग्रेस बिलासपुर के नागरिकों के आंदोलन को बिलासपुर के विधायक के प्रयास को और मुख्यमंत्री को बिलासपुर की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करती है।
हवाई सेवा प्रारंभ होने पर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री व केंद्र सरकार का जताया आभार : हवाई सेवा प्रारंभ होने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव शहर अध्यक्ष प्रमोद गायक महापौर रामशरण यादव ने भी मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार को बधाई दी है नगर निगम की सामान्य सभा में महापौर रामशरण यादव ने प्रस्ताव पास किया था कि जल्द से जल्द हवाई सेवा बिलासपुर से प्रारंभ की जाए महापौर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया कि उन्होंने चकरभाटा एरोड्रम की अवस्था में मुक्त हस्त से सहयोग दिया धन्यवाद.