June 27, 2020
हांगकांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चौतरफा घिरा चीन, अमेरिका ने लगाए ये प्रतिबंध
न्यूयॉर्क. कोरोना को फैलाने का आरोप झेल रहे चीन को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईना दिखाया जा रहा है. हालही मेंलद्दाख (Ladakh) हिंसा के बाद बहिष्कार का सामना कर रहे चीन को अब UN के मंच पर किरकिरी का सामना करना पड़ा है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों की आजादी का हनन चिंता का विषय है. शिकागो में चीन काउंसेलट के सामने प्रदर्शन हुआ है.
वहीं चीन के खिलाफ अमेरिका का बड़ा फैसला आया है. अमेरिका ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. अमेरिका ने चीन पर हांगकांग में मानवाधिकारों और मूल स्वतंत्रता को अहमियत न देने का आरोप लगाया है. अमेरिका उन अधिकारियों को वीजा नहीं देगा, जो हांगकांग की स्वायत्ता और मानवाधिकारों को खत्म करने के लिए जिम्मेदार हैं.