हांगकांग से चीन में प्रवेश के लिए अब कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होगी जरूरी, पढ़ें ये नियम
हांगकांग. हांगकांग (Hong Kong) से चीन (China) में प्रवेश के लिए अब पिछले तीन दिनों के भीतर की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. वहीं संक्रमण के संदेह की स्थिति में 14 दिन के क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य कर दिया गया है.
बताते चलें कि हांगकांग में कोरना वायरस संक्रमण के 67 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में मिलने वाले सबसे अधिक मामले हैं. अधिकारियों के मुताबिक 63 लोग स्थानीय रूप से संक्रमित थे, चार लोगों हुए संक्रमण का स्रोत पता नहीं हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार, हांगकांग से चीन जाने वाले दैनिक यात्रियों जैसे छात्रों और ट्रक चालकों को कोविड नियमों के मुताबिक ही सीमा पार करने की अनुमति होगी.
हांगकांग स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र के संचारी रोग शाखा के प्रमुख चुआंग शुक-कवान ने कहा कि, यह जनवरी के बाद से हांगकांग में संक्रमितों उच्चतम दैनिक संख्या है. हलाकि चुआंग ने ये भी कहा कि इसे अब तक का उच्चतम रिकॉर्ड नहीं कह सकते हैं क्यूंकि अभी कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ है आगे संख्या बढ़ भी सकती है.