हाईटेक बस स्टैण्ड में सफाई व्यवस्था बनाये रखें : संभागायुक्त
बिलासपुर. बिलासपुर के तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैण्ड के व्यवस्थित संचालन के संबंध में आज संभागायुक्त श्री बी.एल.बंजारे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग, आयुक्त नगर निगम श्री प्रभाकर पाण्डेय एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। हाईटेक बस स्टैण्ड का संचालन वर्तमान में सीएसआईडीसी द्वारा किया जा रहा है। सीएसआईडीसी के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास पर्याप्त संसाधन एवं तकनीकी कर्मचारी नहीं है, इसलिये व्यवस्थित संचालित करने में दिक्कत हो रही है। अतः शासन के निर्देश के अनुरूप हाईटेक बस स्टैण्ड के संचालन के लिये स्थानीय निकायों को दिया जाए। हाईटेक बस स्टैण्ड के हस्तांतरण की प्रक्रिया शासन स्तर पर होगा। हस्तांतरण के लिये निर्धारित कार्यक्रम बनाने और परिसम्पत्तियों का आंकलन करने संभागायुक्त ने सीएसआईडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं, ताकि बरसात के पहले जून माह तक हस्तांतरण की प्रक्रिया हो जाए। हाईटेक बस स्टैण्ड में सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस चैकी खोलने एवं साफ-सफाई नगर निगम से कराने के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद थे।