हाईस्कूल का छत गिरा, दो छात्राएं गंभीर

बिलासपुर. रतनपुर के करैहा पारा हाई स्कूल में आज दोपहर पढ़ाई कर रही छात्राओं के ऊपर स्कूल का छत गिर गया । जिसके चलते दो छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं। वही दो छात्राएं घायल है । बाकी सात छात्राओं को मामूली चोटें आना बताया जा रहा है । फिलहाल इस मामले में स्कूल की प्राचार्य समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का इलाज करा रही हैं जहां से डॉक्टरों ने दोनों गंभीर छात्राओं को आगे की इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शासकीय हाई स्कूल कंरैहा पारा रतनपुर में 75 छात्राएं नवमी क्लास में पढ़ाई करती हैं । जहां आज दोपहर में अवकाश के बाद तीसरे सब्जेक्ट का पढ़ाई शुरू हुआ था । जहां पर दोपहर 2 बजे स्कूल का छत अचानक भरभरा कर गिर गया । इस हादसे में कक्षा नौवीं की छात्रा भारती साहू पिता राम करन साहू करैहा पारा, नेहा धीवर पिता सुनील धीवर कक्षा 9वी करैहा पारा निवासी गंभीर रूप से घायल हो गई है । जिन्हें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जहां पर प्रथम उपचार उपरांत डॉक्टरों ने बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया है । इसी तरह से दो छात्राएं कहकशा मिर्जा पिता मिर्जा अख्तर कक्षा 9वी करैहा पारा, आशा कश्यप पिता विजय कश्यप घायल है ।जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में इलाज चल रहा है । जबकि इसी तरह से सात अन्य छात्राएं को मामूली चोटें आई है । फिलहाल इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा जांच कर कार्रवाई का रटा रटाया हुआ जवाब दिया जा रहा है । वही स्कूल प्रबंधन बच्चियों का इलाज कराने में जुटी है ।
पूरे क्लास में छात्राओं की चीख-पुकार गुजती रही
अन्य छात्राओं के द्वारा बताया जाता है कि दोपहर 2 बजे करीब जब हमारे साथ पढ़ने वाली छात्राओं के ऊपर छत गिरा तो चीख-पुकार की आवाज पूरे स्कूल में गूंजती रही। किसी तरह से हम लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है । स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने तत्काल 108 को फोन किया । उसके बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए हैं । जहां पर इलाज जारी है कुछ हमारी सहेलियां भी मदद में जुटी हुई हैं ।
स्कूल मरम्मत का मांग किया था
इस मामले में पार्षद जयप्रकाश का कहना है कि मेरे द्वारा लगातार शिक्षकों को मरम्मत कार्य के लिए बोला गया था । वही इस मामले में ममता मिश्रा का कहना है कि पुर्व में मरम्मत कार्य कराया गया था । लेकिन आज अचानक स्कूल का छत भरभरा कर गिर गया है । जिसके चलते छात्राओं को गंभीर चोटे आई है । वहीं कुछ छात्राओं को मामूली चोटें आई है । जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में इलाज जारी है । वहीं इस मामले की डीईओ बिलासपुर और बीईओ कोटा जानकारी दे दिया गया है ।

शिक्षा विभाग ने कुंभकर्णी शासकीय हाई स्कूल के लिए लगातार शिक्षा विभाग से भवन का मांग किया गया था ।लेकिन शिक्षा विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया । जिसके चलते यह गंभीर घटना घटी है । जानकारी देने के बाद भी शिक्षा विभाग से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी समाचार लिखे जाने तक जांच के लिए नहीं पहुंचा है । जिसके चलते हैं यह पता चलता है कि शिक्षा विभाग कितनी सक्रिय और निष्क्रिय है ।
जर्जर भवन में पढ़ाई करने को मजबूर बच्चेें
इस घटना को लेकर कई छात्राओं का कहना है कि हमारे शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा लगातार स्कूल की मांग किया जा रहा है लेकिन शिक्षा विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसके चलते हम जर्जर भवन में पढ़ाई करने को मजबूर हैं जिसके चलते आज इतनी बड़ी घटना घटी है शिक्षा विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देती है तो भविष्य में फिर से कोई घटना घट सकती है जिसका जवाबदार कौन होगा