हाथ जोड़ना और विकास खोजना छोड़ जनता से माफी मांगे भाजपा और कांग्रेस: डॉ उज्वला कराड़े
हाथ जोड़ना और विकास खोजना छोड़ जनता से माफी मांगे भाजपा और कांग्रेस: डॉ उज्वला कराड़
बिलासपुर में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा और भाजपा के विकास खोजो अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ उज्वला कराड़े तंज कसा है और कहा है कि बिलासपुर शहर में गर्मी आने से पहले ही मिनी बस्ती जैसी बस्तियां पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है और कांग्रेस भाजपा के नेता जनता की मूलभूत समस्याओं को छोड़कर भाजपा विकास खोजने में जुटी है तो वहीं कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा चला रही ,
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों को जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहिए की उनके कार्यकाल में शहर का विकास रुक गया बिलासपुर में कोई काम नहीं हुआ ।
कांग्रेस ने पहले वादा किया और अब साथ छोड़ चुकी है और जनता को बरगला रही है। तो भाजपा 15 साल लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पाई
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का पूरा संगठन 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहा है. घर-घर तक पहुंचने का बड़ा प्लान बनाया गया है. यह पदयात्रा पूरे 2 महीने चलेगी और इस दौरान 1 लाख 80 हजार किलोमीटर पदयात्रा पूरी की जाएगी. प्रतिदिन प्रत्येक ब्लॉक में 10 किलोमीटर पदयात्रा करने का लक्ष्य रखा गया है । भाजपा बिलासपुर शहर में विकास खोजो अभियान के तहत वार्ड वार्ड जाकर विकास खोज रही है। जिसे डॉ उज्वला ने केवल दिखावा करार दिया है।