हार्दिक पांड्या ने एक्ट्रेस के साथ शेयर की फोटो, कैप्शन में लिखा- आतिशबाजी के साथ…
नई दिल्ली. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हों, लेकिन वे सुर्खियों से दूर कभी नहीं होते. वे ज्यादातर सोशल मीडिया में अपने बोल्ड अंदाज और विवादों के कारण चर्चा में रहते हैं. पांड्या ने अपनी छवि के मुताबिक साल के पहले ही दिन से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं. उन्होंने मंगलवार देर रात इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. इसमें उनके साथ सर्बिया की एक्ट्रेस नताशा स्टांकोविच हैं.
स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने 2019 के आखिरी दिन इंस्टाग्राम में एक पोस्ट किया. इसमें वे एक्ट्रेस नताशा स्टांकोविच के साथ हैं. पांड्या ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ‘नए साल की शुरुआत आतिशबाजी के साथ.’ इस फोटो में हार्दिक ने नतासा का हाथ पकड़ रखा है. साथ ही दिल का इमोजी भी बनाया है.
हार्दिक और नतासा कई बार एक साथ नजर भी आए हैं. नताशा डांस रियलिटी शो नच बलिए-9 में हिस्सा ले चुकी हैं. तब हार्दिक पांड्या ने नताशा के लिए वोट भी मांगे थे.
हार्दिक पांड्या करीब चार महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं. पिछले साल विश्व कप के दौरान हार्दिक को लोअर बैक की शिकायत हुई थी. जांच के बाद उन्होंने अक्टूबर में सर्जरी कराई. हार्दिक ने अब तक 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं.
चोट के बाद वापसी करने वाले हार्दिक को न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली इंडिया-ए टीम में शामिल किया गया है. इस टीम में पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव भी शामिल हैं. भारतीय टीम जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. विराट कोहली की टीम वहां पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी.