हिंदी के लिए समर्पित थे प्रो. अनंतराम त्रिपाठी : कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल
वर्धा. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के प्रधानमंत्री, वरिष्ठ साहित्यकार तथा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के पूर्व सदस्य प्रो. अनंतराम त्रिपाठी के निधन पर विश्वविद्यालय ने आज (सोमवार) ऑनलाइन अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रो. त्रिपाठी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रजनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रो. अनंतराम त्रिपाठी हिंदी के लिए समर्पित व्यक्ति थे। भारत के साथ-साथ करेबियन द्वीप समूह और पूर्वोत्तर में हिंदी के प्रचार-प्रसार में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कुलपति प्रो. शुक्ल ने कहा कि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की स्थापना की दृष्टि से प्रो. त्रिपाठी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हिंदी विश्वविद्यालय की शुरूआत ही राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के प्रांगण में हुई और राष्ट्रभाषा के प्रांगण में शिलान्यास पट्टिका अभी भी लगी हुई है । प्रो.शुक्ल ने कहा कि हिंदी विश्वविद्यालय और राष्ट्रभाषा के परस्पर और अनुपूरक संबंध रहे हैं। प्रो. त्रिपाठी ने जीवन का प्रत्येक क्षण संस्था के लिए प्रदान किया था। ऑनलाइन शोक सभा में विश्वविद्यालय की ओर से शोक प्रस्ताव पढ़ा गया और दो मिनट का मौन रखकर प्रो. त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी गयी। शोक सभा में प्रति कुलपति,अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, कुलसचिव और कर्मचारी शामिल हुए।