हिंदी दिवस पर एयू में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
बिलासपुर. राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा ” वर्तमान परिपेक्ष में हिंदी भाषा की उपादेयता ” विषय पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका बेहतर परिणाम मिला और छात्रों के द्वारा उत्कृष्ट लेखन भेजे गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यूटीडी की छात्रा आंचल राठौड रही, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रम से सृष्टि पांडेय व सूरज सिंह ने प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जीडी शर्मा के मार्गदर्शन से यह कार्यक्रम हुआ। उन्होंने संदेश में कहा कि हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं अपितु हमारी भावना, एक एहसास भी है इस एहसास को कैसे हम मजबूती प्रदान करें और इसे छात्र अपने और करीब लेकर आए यह भी हमें देखना है। शारीरिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर प्रो सौमित्र तिवारी ने हिंदी को सर्वश्रेष्ठ बताया और सभी को राष्ट्रीय हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के संयोजक रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहा की हिंदी हमारी राजकीय भाषा है यह पूरे देश को आपस में बांधे रखती है, यह देश का मान-सम्मान है जिसका गौरव हमें पूरे विश्व में बनाए रखना है।