हिंदी विश्‍वविद्यालय में पांच दिवसीय ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा पर विशेषज्ञों ने रखें विचार


वर्धा.महात्मा गाधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा के सूचना एवं भाषा अभियांत्रिकी केंद्र की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद,नई दिल्‍ली के प्रशिक्षण एवं शिक्षण (अटल) अकादमी द्वारा प्रायोजित ‘साइबर सुरक्षा’ पर संकाय विकास कार्यक्रम के तहत 12 फरवरी तक साइबर सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञ मार्गदर्शन कर रहे हैं । कार्यक्रम का उदघाटन 8 फरवरी को किया गया। उदघाटन के पश्‍चात विभिन्‍न सत्रों में साइबर सुरक्षा पर व्‍याख्‍यानों का आयोजन किया गया।

इस क्रम में विश्‍वविद्यालय के लीला विभाग के प्रभारी डॉ. गिरीश चंद्र पाण्डेय ने यूपीआई को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। रक्षा मंत्रालय में सूचना प्रोद्योगिकी एवं सुरक्षा निदेशक ग्रुप कैप्टन अशोक कुमार कटारिया ने ‘साइबर धोखाधड़ी एवं प्रदर्शन’ पर वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने साइबर धोखाधड़ी के सबसे प्रचलित तरीके एवं उनके बचाव पर चर्चा की । उन्होंने साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए फिशिंग एवं विशिंग के साथ साथ डेबिट कार्ड क्लोनिंग एवं सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर अपनी बात रखी। टाटा एडवांस्‍ड सिस्‍टम लिमिटेड में सुरक्षा परिचालन के प्रमुख अरुण कुमार ने साइबर सुरक्षा कवच पर सूचना सुरक्षा, नेटवर्क सुरक्षा इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की । सत्र का संचालन डॉ. हर्षलता पेटकर ने किया।

एक अन्‍य सत्र में नेशनल फोरेंसिक साइंस विश्‍वविद्यालय, गुजरात की साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल फोरेंसि‍क विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. रम्य शाह ने डिजिटल फोरेसिक विशेषज्ञ की दृष्टि से डिवाइस की जानकारी दी। उन्‍होंने डिजिटल फोरेंसिक के प्रकार –कंप्यूटर फॉरेंसिक, नेटवर्क फॉरेंसिक, मोबाइल डिवाइस फॉरेंसिक एवं क्लाउड फॉरेंसिक की चर्चा करते हुए बढ़ते साइबर अपराध पर विचार रखे। केलिफोर्निया के बर्कले विश्‍वविद्यालय से डॉ. समीर वाघ ने ‘गोपनीयता एवं संगणना’ विषय पर निजी जानकारी का विस्तार, तकनीकी की क्षमता, जानकारी की गोपनीयता और संगणन आदि पर महत्‍वपूर्ण वक्‍तव्‍य प्रस्‍तुत किया । ‘साइबर हमले और मालवेयर’ विषय पर जवाहरलाल नेहरु विश्‍वविद्यालय के स्‍कूल ऑफ कंप्‍यूटर एवं सिस्‍टम साइंसेज में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पीयूष प्रताप सिंह ने मालवेयर और कंप्यूटर वायरस के प्रकार बताते हुए उनसे बचने के तरीके से अवगत कराया ।

‘साइबर सुरक्षा सुनिश्चायन’ विषय पर आयोजित सत्र में भारत सरकार के इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं आईटी मंत्रालय में इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम के आशुतोष बहुगुणा ने वर्तमान में घटित घटनाओं जैसे- सप्लाई चैन अटैक, क्रिप्टो माइनिंग एवं सोशल साइबर सुरक्षा के साथ भारत में साइबर सुरक्षा सुनिश्चायन के अंतर्गत राष्‍ट्रीय तथा अंतरराष्‍ट्रीय साइबर सुरक्षा गतिविधियां आदि पर विस्‍तार से चर्चा की। इसी मंत्रालय के सौरभ ने क्रेडिट कार्ड क्लोनिंग पर मार्गदर्शन किया। डॉ.अंजनी कुमार राय ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. विजय कुमार कौल, कार्यक्रम की समन्‍वयक डॉ. हर्षलता पेटकर, डॉ.धनजी प्रसाद उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!