हिंदुओं के खिलाफ PTI नेता ने की अपमानजनक टिप्पणी, नाराज इमरान खान ने की ये बड़ी कार्रवाई


लाहौर. पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक नेता द्वारा हिंदुओं को लक्षित अपमानजनक पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है. हिंदू विरोधी पोस्टर लगाने वाले लाहौर महासचिव मियां अकरम उस्मान के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी ने उसे निलंबित कर दिया है. उस्मान को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

आलोचनाओं के बाद उस्मान ने भारत और पाकिस्तान के हिंदुओं से माफी मांगी. उसने कहा कि हिंदू विरोधी पोस्टरों को लाहौर की दीवारों से हटा दिया है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई नेता मियां अकरम उस्मान ने हिंदू समुदाय के लिए आपत्तिजनक बातें करने वाले पोस्टरों की छपाई का दोष ‘प्रिंटर’ पर डालते हुए कहा है कि ‘प्रिंटर ने इन्हें गलती से छाप दिया.’

सोशल मीडिया (Social media) पर कड़े विरोध के बाद उस्मान को इन पोस्टरों को हटाना पड़ा. उसने कहा कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना लगाना चाहता था लेकिन ‘प्रिंटर ने गलती से मोदी की जगह हिंदू छाप दिया.’

जैसे ही यह पोस्टर लोगों के बीच आए, पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई. प्रिंटर की गलती वाली बात को भी लोगों ने मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद उस्मान ने ट्वीट किया, “मैं सरहद के इधर और उधर, दोनों तरफ के शांतिप्रिय हिंदुओं से माफी मांगता हूं. जैसे ही यह बात मेरी नोटिस में आई, मैंने सभी पोस्टर वापस ले लिए. मैं उनमें से नहीं हूं जो गलती से चिपके रहें.” यह पोस्टर पाकिस्तान में पांच फरवरी को मनाए गए ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के संबंध में तैयार कराए गए थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!