हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी जाहिद को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी को ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ पुलवामा के अवंतिपोरा में हुई और मारे गए आतंकी का नाम जाहिद हसन बताया जा रह है. खबर है कि सुरक्षाबलों ने इस आतंकी को पकड़ने के लिए अवंतिपोरा के चारसू इलाके में ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया.
इस दौरान इसकी लोकेशन का पता चलते ही इसे सरेंडर करने के लिए कहा गया. लेकिन इसने सरेंडर करने से इनकार कर दिया. ऐसी भी खबर है कि इसके परिवार ने भी इसे मनाने की कोशिश की लेकिन ये नहीं माना.
इसके बाद इसने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों को भी इस फायरिंग करनी पड़ी और मुठभेड़ में आतंकी जाहिद मारा गया. मुठभेड़ स्थल से जाहिद का शव बरामद कर लिया गया है.
मारे गए आतंकी के पास से 1 पिस्टल, 1 मैगजीन, 6 जिंदा कारतूस और एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है. इस ऑपरेशन को सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने अंजाम दिया.