हिन्दु एकता संगठन व जज्बा एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
बिलासपुर. अपना खून देकर दूसरों के लिए मदद करने वाले ही सच्चे समाज सेवी होते हैं। मानव सेवा ही परमात्मा की सेवा है। छत्तीसगढ़ के महानसंत बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर हिन्दु एकता संगठन व जज्बा एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आज 20 दिसंबर 2020 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त मित्र एक योद्धा होता है का नारा देते हुए रक्त दाताओं को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया गया।
हिन्दु एकता संगठन व जज्बा एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में एकता ब्लड बैंक मगरपारा बिलासपुर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में थैलासीमिया रोगी बच्चे व अन्य बीमार बच्चों के लिए रक्त दाताओं ने दान किया। करीब 50 लोगों ने पीडि़तों के लिए अपना खून देकर समाज के लिए एक नई मिशाल पेश की।
रक्तदान करने पहुंचे शेखर साहू, शनि दास व अजय कुलपहाड़ी ने बताया कि कठिन परिस्थितियों में अगर हमारे द्वारा पीडि़त बच्चों को रक्त दान किया गया है तो हमारे लिए गर्व की बात है। इन सामाजिक संस्थानों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया वहीं रक्तदान करने वालों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया।