October 29, 2020
हीरा सिंह मरकाम के निधन पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने किया शोक व्यक्त
बिलासपुर. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक हीरा सिंह मरकाम के निधन पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने शोक व्यक्त किया. शोक व्यक्त करते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा हीरा सिंह जोकि गुरुजी के नाम से आदिवासी समाज में जाने जाते थे, उनके निधन से आदिवासी समाज की अपूर्ण क्षति हुई है. सच्चे आदिवासी नेता थे. पूरे जीवन उन्होंने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के माध्यम से आदिवासियों को मुख्यधारा में लाने की लड़ाई लड़ी. उन्होंने अपने जीवन में राजनीति के साथ सादगी का भी आदर्श स्थापित किया. कांग्रेस पार्टी की ओर से मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.